, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में चल रही गहमागहमी के बीच तीन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। केएल ठाकुर, होशियारपुर और आशीष शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंप दिया।
बता दें विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने इन तीनों निर्दलीय विधायकों को छह बागी विधायकों के साथ अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके बाद से शुक्रवार को तीनों निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफा दे दिया।