, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की भजन संध्या ‘भज गोविंदम’ में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नशा निवारण पहल का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशे की समस्या से निपटने के लिए संकल्प पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत सरकार नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने और नशे के आदी लोगों के पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नशा तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने और नशे के आदी लोगों के पुनर्वास के लिए संकल्पबद्ध है। प्रदेश सरकार ने नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।