News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण भिड़ी कई गाड़ियां, 20 लोग घायल, एक की मौत


फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हुआ है. घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई.

फिरोजाबाद. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह कोहरा कहर बनकर टूटा. घने कोहरे के कारण यहां कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई. हालत ये थी कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

एक्सप्रेस वे पर हादसे की खबर के बाद एसएसपी अजय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और रास्ते को क्लियर कराया. कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गई थी जिन्हें वहां से हटवाया गया है. फिलहाल घायलों का इलाज फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर और सिरसागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.

चार घायलों की हालत गंभीर
एसएसपी ने बताया कि घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर है. ये हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ. सभी गाड़ियों को साइड लगवा दिया है.

ग्रेटर नोएडा में 6 वाहन भिड़े
उधर, ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भी करीब आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.