शिमला, । Himachal Congress Candidates, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज मंगलवार को दिल्ली में होगी। इसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी। बैठक में 47 प्रत्याशी फाइनल हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य टिकटों पर भी चर्चा होने के बाद सहमति बन सकती है। कितनी टिकटों की लिस्ट जारी होगी यह हाईकमान पर निर्भर करेगा, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 47 नाम पर सहमति बन गई थी। जहां पेंच फंसा है, वहां से पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा है। इन पैनल पर चर्चा होगी।
25 प्रत्याशियों पर निर्णय संभव
पार्टी सूत्र बताते हैं कि पहले चरण में 25 प्रत्याशियों की सूची जारी की जानी प्रस्तावित है। इनमें वर्तमान विधायक, राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी और रघुवीर सिंह बाली के अलावा दो पूर्व अध्यक्ष शामिल हैं। मंगलवार को ही पहली सूची जारी हो सकती है। 22 सीटों पर करवाए सर्वेक्षण के आंकलन के बाद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी।
तीन से चार नाम के पैनल
बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति 22 प्रत्याशियों की सूची चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक के बाद ही फाइनल करेगी। इन सीटों के पैनल को दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जा सकता है। इनमें तीन से चार नाम के पैनल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने ठियोग से चार, सरकाघाट से तीन नाम भेजे हैं। दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से भी दो या इससे अधिक नाम पैनल में हैं।
21 सीटों पर करवाया है नया सर्वेक्षण
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिन सीटों पर सहमति नहीं बनी थी, वहां हाईकमान ने अलग से सर्वेक्षण करवाया है। इसमें कुटलैहड़, हमीरपुर, भोरंज, जयसिंहपुर, बैजनाथ, शाहपुर, इंदौरा, मंडी सदर, भटियात, सुलह, मनाली, बंजार, जोगेंद्रनगर, धर्मपुर, शिमला शहरी, चुराह समेत कुछ अन्य सीटें भी शामिल हैं। मंगलवार की बैठक में नई सर्वेक्षण रिपोर्ट को भी रखा जा सकता है।