Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Himachal Election मतदान करवाने के लिए बर्फ में पैदल चलकर पहुंची पोलिंग टीम


शिमला, । Himachal Pradesh Election 2022, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार चुनाव आयोग बुजुर्ग मतदाताओं के घर पर ही वोट डलवा रहा है। इस बीच पोलिंग टीमें हिमाचल के जनजातीय व दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर मतदान करवा रही हैं। चुनाव आयोग ने पोलिंग पार्टियों की फोटो शेयर की हैं। पोलिंग टीमें बर्फ के बीच चलकर दुर्गम गांवों में पहुंच रही हैं। इसके अलावा नदी नालों व जंगल वाले रास्‍तों में पैदल चलकर बुजुर्ग मतदाताओं से वोट डलवा रही हैं। चुनाव आयोग कार्यालय ने बर्फ के बीच गुजरती पोलिंग पार्टी का फोटो शेयर किया है। यह फोटो किन्‍नौर के दुर्गम क्षेत्र का है।

पांगी व स्‍पीति के गांवों में पड़ी है बर्फ

इसके अलावा लाहुल स्‍पीति, पांगी-भरमौर के कई गांवों में भी बीते दिनों बर्फ पड़ गई है। यहां भी पोलिंग पार्टियां लोगाें के घर में पहुंचकर मतदान करवा रही हैं। स्पीति के लोसर, कीमो, हंसा, हल, खुरिक, चिचम, किबर, टशीगंग, हिक्किम, लांगचा, डेमुल, लालूंगा, ग्यु, ढंखर, सगनम, मने योगमा गांव में बर्फ है। लाहुल के खंजर, दारचा, योचे, छिक्का, रारिक, कोकसर में भी बर्फ है। स्‍पीति में ही दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग स्‍थापित है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 15256 फीट है।

आठ जिलों में पोस्टल बैलेट से 5093 ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को पोस्टल बैलेट से 5093 लोगों ने मत डाला। कांगड़ा में 366, कुल्लू में 297, मंडी में 1991, ऊना में 528, बिलासपुर में 838, सोलन में 315, शिमला में 669 और किन्नौर में 89 डाक मत डाले गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि 43143 फार्मों में सभी वापस प्राप्त किए गए थे। इन मतदाताओं से डाक मतपत्र लेने की प्रक्रिया 11 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी। राज्य से 80 वर्ष से अधिक आयु के 4330 और दिव्यांग जनों के 763 मतपत्र वापस प्राप्त हुए हैं।