Latest News नयी दिल्ली

Himachal Pradesh में बारिश का कहर, लोगों ने भागकर ऐसे बचाई जान


  • धर्मशाला: शाहपुर की वोह वैली के रुलेहड़ गांव में आए जलजले ने यहां के लोगों को स्तब्ध कर दिया है. इस दौरान राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहा. इन सब के बीच यहां से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें मलबे के अंदर दबी एक बच्ची ने फोन के जरिए अपने टीचर से जान बचाने की गुहार लगाई.

यहां के एक टीचर सुरिंदर कुमार को जब उनकी स्टूडेंट ने जान बचाने के लिए फोन किया तो वह हैरान रह गए. सुरिंदर की मानें तो उस वक्त उन्हें उस बच्ची को बचाने के अलावा कुछ नहीं सूझा. इसके बाद सुरिंदर ने मलबे से न सिर्फ उस बच्ची को निकाला, बल्कि उसके साथ चार और लोगों की भी जान बचाई.

उन्होंने बताया कि पहले दिन राहत और बचाव कार्य में सिर्फ स्थानीय लोग ही अपना भरपूर सहयोग दे पाए और 5 लोगों की जान बचाने में सफल हो सके, जबकि शाहपुर-वोह रोड जगह-जगह डैमेज होने के चलते राहत और बचाव कार्य के लिए भेजी गई टीमें आधी रात तक ही वोह में पहुंच सकीं.

वहीं जलजले की चपेट में आकर सुरक्षित बाहर निकल चुके राकेश कुमार ने बताया कि ये उनका भाग्य ही है कि वो आज जिंदा हैं. वह अपने एक दोस्त के कहने पर उनके घर गए थे. उनके मित्र को ड्रेनेज के कार्य संबंधी शिकायत थी, जिसकी वजह से उनके घर में पानी घुस रहा था.