Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Himachal pradesh: 14 जून तक जारी रहेंगी कर्फ्यू की पाबंदियां, बसें भी नहीं चलेंगी


  • शिमला। हिमाचल प्रदेश में अभी कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें 14 जून तक जारी रहेंगी। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है। वहीं अभी भी प्रदेश में बस सेवाएं ठप रहेंगी। सप्ताह में पांच दिन दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में अभी कोरोना पॉजिटिविटी की दर पांच प्रतिशत से ज्यादा यानी 9-10 फीसदी के बीच है। जब ये दर 5 फसदी से कम होगा तभी बसों को चलाने का निर्णय लिया जाएगा। मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि अस्पतालों से घर लौटे कोविड-19 रोगियों के लिए टेलीफोन पर परामर्श सुनिश्चित किया जाए।

12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रमोट होंगे:

प्रदेश में सीबीएसई की तर्ज पर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रमोट किए जाएंगे। शनिवार शाम को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर अंक निर्धारण के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के फार्मूले को लागू करने का फैसला किया गया है।