Latest News खेल

Home- away फॉर्मेट में खेला जाएगा आइपीएल का अगला सीजन, बीसीसीआइ ने दी जानकारी


नई दिल्ली, । बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली सभी संबद्ध राज्यों को यह सूचित कर दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन Home-away फॉर्मेट में खेला जाएगा। चार साल पहले भी आइपीएल को इसी फॉर्मेट में खेला गया था। आइपीएल 2019 का सीजन इसी फॉर्मेट में खेला गया था लेकिन कोविड-19 और इससे संबंधित प्रोटोकॉल को फॉलो करने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। यही कारण है कि आइपीएल 2022 का सीजन केवल 4 शहरों में ही खेला गया था जिसमें पहली बार खेल रही हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी। आइपीएल के इस सीजन में फैंस सीमित संख्या में ही अपने टीम को सपोर्ट करने आ पाए थे लेकिन अगला सीजन Home-away फार्मेट में खेले जाने से वह अपनी टीम से ज्यादा संख्या में जुड़ पाएंगे। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार गांगुली ने संबंधित स्टेट एसोसिएशन को एक ईमेल लिखा है जिसमें यह जानकारी दी गई है आइपीएल का अगला सीजन होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें सभी 10 टीमें अपने निर्धारित स्थानों पर अपने घरेलू मैच खेलेंगी।”

हालांकि इस ईमेल में गांगुली ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वुमेन आइपीएल का पहला सीजन 2023 में खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी की जा रही है।

इस फॉर्मेट में बढे़गा फैंस का रोमांच

आइपीएल के इस फॉर्मेट में लौटने पर फैंस का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। दरअसल इस फॉर्मेट से टीमें देश भर के अपने फैंस से ज्यादा कनेक्ट कर सकते हैं। आइपीएल के बारे में कहा जाता है कि फैंस के बिना आइपीएल कुछ नहीं और पिछले कुछ सालों में फैंस ने यह मिस किया था लेकिन अगले सीजन में फैंस की यह नाराजगी दूर कर ली गई है।