Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेवर में दिखे लालू यादव


 पटना। दिल्ली में मंगलवार को प्रस्तावित आइएनडीआइ की बैठक में भाग लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार की सुबह दिल्ली रवाना हो गए।

दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भड़के और कहा कि कौन है मोदी? इस बीच सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी जानकारी सामने आई है।

पीएम मोदी पर भड़के लालू प्रसाद

एयरपोर्ट पर मीडिया ने लालू ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद नरेन्द्र मोदी बोल रहे हैं कि वह फिर आएंगे। क्या है नरेन्द्र मोदी? आएंगे तो आएं। उन्होंने कहा आइएनडीआइ की बैठक में जा रहे हैं। वहां सभी दलों की बैठक होगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल मिलकर केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे।

आइएनडीआइए गठबंधन की हो चुकी तीन बैठकें

बता दें कि आइएनडीआइए गठबंधन की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई थी। यह बैठक पटना में हुई। इसके बाद दूसरी बैठक मुंबई और तीसरी बैठक बेंगलुरू में हुई थी।

मंगलवार 19 दिसंबर को चौथी बैठक दिल्ली में आयोजित होने जा रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक को अहम बताया जा रहा है, चूंकि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी रणनीति पर नेता आपस में बात करेंगे।

शाम को दिल्ली रवाना होंगे नीतीश कुमार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार शाम में दिल्ली के लिए रवाना होंने। नीतीश 19 दिसंबर को होने वाली आइएनडीआइए की चौथी बैठक में शामिल होंगे।