इसके साथ ही अब जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी अगले छह दिनों तक गिरफ्तार उनसे पूछताछ भी करेगी।
वहीं, आज IAS की शनिवार की रात भी जेल में ही गुजरेगी। उन्हें ईडी छह दिनों की रिमांड पर रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जेल से ले जाएगी।
बता दें कि उनसे आगामी 12 मई तक ही ईडी को पूछताछ की अनुमति मिली है। ईडी छह दिनों की रिमांड अवधि में उनसे उनके अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी लेगी।
छवि रंजन की जेल में ही गुजरी दूसरी रात
जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी अब गिरफ्तार आइएएस अधिकारी छवि रंजन से अगले 6 दिनों तक पूछताछ करेगी।
उनको शुक्रवार को ही ईडी के न्यायाधीश दिनेश राय की विशेष अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भेजा गया था।
शनिवार की रात भी उनकी जेल में ही गुजरी है। उन्हें ईडी 6 दिनों की रिमांड पर रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जेल से ले जाएगी।
उनसे आगामी 12 मई तक ही ईडी को पूछताछ की अनुमति मिली है। ईडी छह दिनों की रिमांड अवधि में उनसे उनके अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी लेगी।