News TOP STORIES झारखंड रांची राष्ट्रीय

Jharkhand CM हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए रांची पहुंचे ईडी अफसर


रांची, Jharkhand Chief Minister Hemant Soren अवैध खनन सहित विभिन्न मामलों में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान ईडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समन किया है। यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री को ईडी ने समन किया गया है। यह संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे तक ईडी के दफ्तर में पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए पटना व दिल्ली स्थित कार्यालय से ईडी के वरिष्ठ अधिकारी रांची पहुंच गए हैं।

1000 करोड़ का अवैध खनन व मनी लांड्रिंग केस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछने के लिए ईडी ने अपना होमवर्क भी भरपूर किया है। बताया जा रहा है कि ईडी के पास 200 से अधिक प्रश्न तैयार हैं, जिसे मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। उसका जवाब मांगा जाएगा। ये सवाल संताल परगना के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान आए हैं। मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिसमें उसने मुख्यमंत्री के सहयोग से अवैध काम कराने के आरोपों को स्वीकार किया।

इन तीनों का हेमंत सोरेन से संबंध होने का आरोप

पंकज मिश्रा के यहां से मुख्यमंत्री के चेकबुक व हस्ताक्षरित चेक भी मिले थे। इसी तरह झामुमो से निष्कासित पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से पूछताछ में मिले तथ्यों का भी ईडी मुख्यमंत्री से सत्यापन कराने का प्रयास करेगा। रवि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल से संबंध को स्वीकारा था। उसने यह भी बताया था कि एक दिन उसके सामने मुख्यमंत्री ने अपने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को यह आदेश दिया था कि अवैध पत्थर व बालू खनन से आने वाले अवैध धन को वह प्रेम प्रकाश को देगा, जिसे प्रेम प्रकाश अमित अग्रवाल को दे देगा।

पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल जेल में

वर्तमान में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल ईडी के हाथों गिरफ्तार हैं और न्यायिक हिरासत में हैं। इतना ही नहीं, प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ईडी को मिले दो एके-47 राइफल व 60 कारतूस के मामले में यह खुलासा हो चुका है कि ये सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात दो जवान मुकेश कुमार व श्यामल होरो के थे। मुख्यमंत्री से इस बिंदु पर भी ईडी पूछताछ करेगा। ईडी यह भी जानने की कोशिश करेगा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट जे. जयपुरियार के ठिकाने से बरामद उनसे व उनके परिवार से जुड़े दस्तावेज की क्या हकीकत है। सवाल मनरेगा घोटाले में जेल गईं निलंबित आइएएस पूजा सिंघल से भी जुड़े होंगे, जिनके नाम अवैध खनन में आए थे और यह भी खुलासा हुआ था कि अवैध खनन के पैसे से ही पूजा सिंघल ने अपने पति अभिषेक झा के माध्यम से करोड़ों रुपयों का पल्स अस्पताल बनवाया।

ईडी दफ्तर, राजभवन व भाजपा कार्यालय की सुरक्षा कड़ी

रांची में एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय की सुरक्षा कड़ी की गई है। यहां गुरुवार की सुबह से ही बैरिकेडिंग हो जाएगी। ईडी कार्यालय में सीआरपीएफ, जैप, आइआरबी, एसआइआरबी के जवानों को तैनात किया जाएगा। यहां फायर ब्रिगेड व अश्रु गैस का दस्ता भी तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री को समन किए जाने के बाद से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में उबाल है। पुलिस मुख्यालय इसका आकलन कर रहा है और सभी संबंधित जिलों को अलर्ट किया है कि कहीं कोई जुलूस, रैली दिखे तो उसपर नजर रखें, उसे हिंसक न होने दें। ईडी की पूछताछ के मद्देनजर भाजपा कार्यालय व राजभवन की भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।