News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Jammu Kashmir के किश्तवाड़ में बर्फ पर फिसलकर खाई में गिरा वाहन, आठ लोगों की मौत


जम्मू, : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार की शाम को एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सड़क पर बर्फ बिछी होने के कारण हुआ। वाहन बर्फ पर फिसलकर असंतुलित होकर खाई में गिरा। हादसे में मारे गए सभी लोग स्थानीय थे। किश्तवाड़ के उपायुक्त ने भी आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाके मारवाह में बुधवार की शाम को यात्रियों से भरा वाहन कहीं जा रहा था। तभी वाहन सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी। बर्फ के कारण चालक को वाहन को बचाने का कोई मौका नहीं मिला और वह खुद भी हादसे का शिकार हो गया। हादसा होते ही आसपास चीख-पुकार मच गया। आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए।

खाई गहरी होने के कारण गिरे वाहन से यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वाहन से कुल आठ लोग निकाले गए। उन सभी की मृत्यु हो चुकी थी। मृतकों की पहचान मारवाह के चांजर निवासी मोहम्मद अमीन पुत्र गुलाम मुस्तफा शेख, नोवापाची निवासी चालक उमर गनी पुत्र अब्दुल गनी शाह, कादरना निवासी मो. इरफान पुत्र मोहम्मद रमजान हाजम, योरडू निवासी आसिया बानो पुत्री मोहम्मद यूनुस, अंजेर निवासी फूरा बानो पुत्री गुलाम रसूल निवासी, योरदू निवासी मुज़मिला बानो पुत्री जहूर अहमद मलिक, अंजेर के मोहसिना पुत्री गुलाम रसूल और दच्छन के थचना निवासी अफाक अहमद पुत्र बशीर अहमद हजाम, शामिल हैं।