Latest News करियर नयी दिल्ली

ICAI ने सीए जून फाउंडेशन परीक्षा के लिए दो नए एग्जाम सेंटर्स की घोषणा की, 24 जून से है परीक्षा


  1. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए जून फाउंडेशन परीक्षा के लिए दो नए एग्जाम सेंट्रर्स की घोषणा की है. पहले से घोषित सीए एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट में जोड़े गए नए परीक्षा केंद्र गुजरात में पाटन और महाराष्ट्र में मालेगांव हैं.

सीए फाउंडेशन एग्जाम 24 जून से 30 जून 2021 के बीच होगा
बता दें कि ICAI सीए फाउंडेशन परीक्षा 24 जून से 30 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए पहले से रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स और परीक्षा केंद्रों में बदलाव की मांग करने वाले आईसीएआई को ईमेल के माध्यम से 29 मई से 31 मई 2021 के बीच foundation_examhelpline@icai.inपर रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
नए सीए एग्जाम सेंटर्स की घोषणा करते हुए, आईसीएआई ने यह भी कहा है कि छात्रों को नए परीक्षा केंद्रों में आवंटित किया जाएगा, बशर्ते कि उपरोक्त प्रत्येक शहर से पर्याप्त संख्या में आवेदक उपस्थित हों.

आईसीएआई ने नए एग्जाम सेंटर्स को लेकर जारी किया बयान
इस संबंध में जारी आईसीएआई के एक बयान में कहा गया है कि “..यह सामान्य जानकारी के लिए अधिसूचित किया जाता है कि पाटन (गुजरात) और मालेगांव (महाराष्ट्र) को उन शहरों की सूची में जोड़ा जा रहा है जहां फाउंडेशन परीक्षा, 24 26, 28 और 30 जून 2021 को आयोजित होने वाली है, बशर्ते कि पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार उपरोक्त प्रत्येक शहर से उपस्थित होने की पेशकश करें.

ICAI CA फाउंडेशन पेपर दो पालियों में आयोजित की जाएगी
बता दें कि ICAI CA फाउंडेशन पेपर दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पेपर 1 और पेपर 2 दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच होंगे, जबकि पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे.परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
इससे पहले बुधवार, 26 मई को, ICAI ने CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा की तारीख की घोषणा की थी. सीए फाइनल, इंटर और पीक्यूसी परीक्षाएं 5 जुलाई, 2021 से शुरू होंगी. आईसीएआई सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट कार्यक्रमों के पुराने और नए पाठ्यक्रम के छात्र 5 जुलाई से परीक्षा दे सकेंगे.