नई दिल्ली, । आइसीसी ने टी20I बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2022 में पिछले सप्ताह में दो अर्धशतकों की बदौलत ICC पुरुषों की T20I रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को पीछे छोड़ दिया है।
आइसीसी की टी20 रैंकिंग के अनुसार पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर आ गए हैं। 863 रेटिंग के साथ सूर्यकुमार यादव ने नंबर वन का ताज पहना है। वहीं मोहम्मद रिजवान अब 842 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ चुके हैं।
सूर्यकुमार मौजूदा टी20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने अपने पहले तीन मैचों में दो अर्धशतक बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 40 गेंद में 68 रन की पारी शानदार पारी खेली थी। वह 2022 में T20I में एक शतक सहित 935 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
रिले रोशो और फिलिप्स भी टॉप टेन शामिल
सूर्यकुमार के अलावा, रिले रोशो और ग्लेन फिलिप्स भी शीर्ष दस में शामिल हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रोशो ने शतक की बदौलत सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि श्रीलंका के खिलाफ फिलिप्स के शतक ने उन्हें सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है।
टी20I रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में नाबाद 51 और पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंद पर शानदार 68 रन की पारी खेली थी। जिससे उन्हें न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से आगे निकलने में मदद की।
सूर्यकुमार इस साल 4 सितंबर से शीर्ष स्थान पर कब्जा किया था, लेकिन रिजवान ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। सूर्यकुमार यादव टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले 23वें खिलाड़ी हैं। वहीं विराट कोहली के बाद टी20 क्रिकेट में नंबर 1 पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
टॉप टेन में विराट कोहली
टी20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में बैटिंग कर रहे विराट कोहली को आइसीसी की जारी रैकिंग में फायदा मिला है। टॉप 10 में भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम शामिल हो गया है। वह 638 अंकों के साथ 10वें स्थान पर स्थित हैं।
गेंदबाजों में राशिद खान नंबर वन
ताजा जारी टी20 रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान 700 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने चार स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हसरंगा की अब 697 रेटिंग हो गई है। टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी भारतीय अपना स्थान नहीं बनाया पाया है।