- दुबई, । आइसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को एक स्थान पर फायदा हुआ है और वो छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली के इस समय 762 अंक हैं जबकि डेविड मलान 888 अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर 830 अंक के साथ आरोन फिंच हैं तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 828 अंक के साथ बाबर आजम चौथेव 774 रेटिंग अंक के साथ डेवोन कॉनवे चौथे नंबर पर हैं। केएल राहुल अब 743 अंक के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल सातवें नंबर पर हैं।
आइसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप टेन में सिर्फ विराट कोहली और केएल राहुल हैं तो वहीं गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप टेन में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। वहीं वनडे रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं। विराट कोहली जहां दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं जबकि बाबर आजम पहले नंबर पर मौजूद हैं। वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप टेन में सिर्फ जसप्रीत बुमराह हैं जिन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो छठे नंबर पर आ गए हैं जबकि वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा नौवें स्थान पर बने हुए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स अपने वनडे करियर की अब तक की सबसे बेस्ट रैंकिंग यानी गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वोक्स ने इंग्लैंड के लिए श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचोँ की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। वोक्स ने दो मैचों में छह विकेट लिए थे जिसमें पहले वनडे में उन्होंने 18 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट पहले तो बांग्लादेश के मेंहदी हसन दूसरे नंबर पर हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 9 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विले को 13 स्थान का फायदा हुआ और वो 37वें स्थान पर पहुंच गए। वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे।