Latest News मनोरंजन

IIFA 2022: विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’ ने हासिल किए सबसे ज्यादा अवॉर्ड, दूसरे नंबर पर रही ‘अतरंगी रे’,


नई दिल्ली, । हिंदी सिनेमा की मशहूर अवॉर्ड IIFA (International Indian Film Academy) ने इस साल के अपने विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी है। हर साल की तरह इस बार भी कई सितारों और उनकी फिल्मों ने अवॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई है। इस साल IIFA में अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

इस फिल्म ने IIFA में सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल किए हैं। यह अवॉर्ड सिनेमा से जुड़ी टेक्निकल खूबियों को ध्यान में रखकर दिया जाता है। जिसमें स्क्रीनप्ले, डायलॉग, एडिटिंग, कोरियोग्राफर, सिनेमैटोग्राफी, साउंड मिक्सिंग, बैकग्राउंड स्कोर, साउंड डिजाइन और स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल्स) का काफी ध्यान रखा जाता है। इस बार यह 22वां IIFA अवॉर्ड है। जिसका आयोजन 20 और 21 मई 2022 को अबू धाबी के यास आइसलैंड में किया जाएगा।

 

IIFA 2022 टेक्निकल अवॉर्ड्स में फिल्म सरदार उधम ने सबसे ज्यादा तीन अवॉर्ड जीते हैं। यह अवॉर्ड फिल्म को उसकी सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए दिए गए हैं। वहीं IIFA 2022 टेक्निकल अवॉर्ड्स  जीतने वालों में दूसरे नंबर पर सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष की फिल्म अतरंगी रे रही। इस फिल्म ने सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर में कुल दो अवॉर्ड जीते हैं।

इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह ने स्क्रीनप्ले के लिए अवॉर्ड हासिल किया है। वहीं तापसी पन्नू ने की फिल्म थप्पड़ को अच्छे डायलॉग के लिए अवॉर्ड मिला है। अभिनेता अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर को साउंड डिजाइन और रणवीर सिंह की फिल्म 83 को साउंड मिक्सिंग के लिए IIFA 2022 टेक्निकल अवॉर्ड्स दिया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट:

 

फिल्म: सरदार उधम सिंह- 3 अवॉर्ड्स

सिनेमैटोग्राफी- अविक मुखोपाध्याय

एडिटिंग- चंद्रशेखर प्रजापति

स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल्स)- एनवाई वीएफएक्स वाला, एडिट एफएक्स  स्टूडियोज, मेन रोड पोस्ट रशिया, सुपर 8/ BOJP

फिल्म: अतरंगी रे- 2 अवॉर्ड्स

कोरियोग्राफी- विजय गांगुली (चका चक)

बैकग्राउंड स्कोर- एआर रहमान

फिल्म: शेरशाह- 1 अवॉर्ड

स्क्रीनप्ले- संदीप श्रीवास्तव

फिल्म: थप्पड़- 1 अवॉर्ड

डायलॉग- अनुभव सिन्हा, मृण्मयी लागू

फिल्म: तानाजी: द अनसंग वॉरियर -1 अवॉर्ड

साउंड डिजाइन – लोचन कानविंदे

फिल्म: 83- 1 अवॉर्ड

साउंड मिक्सिंग- अजय कुमार पीबी, माणिक बत्रा