Latest News करियर नयी दिल्ली

IIT-JEE एडवांस 2021 के एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान


  1. JEE एडवांस के एडमिट कार्ड 25 सितंबर 2021 को जारी किए जाएंगे. वहीं JEE एडवांस परीक्षा 3 अक्टूबर को कोविड महामारी के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.

JEE Advanced 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर 25 सितंबर को सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस 2021 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने IIT एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण कराया है, वे JEE एडवांस्ड उम्मीदवार पोर्टल cportal.jeeadv.ac.in पर जाकर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. JEE एडवांस एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान क्रिएट किए गए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का यूज करना होगा.

JEE एडवांस सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी जरूरी है

JEE एडवांस 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने JEE एडवांस एडमिट कार्ड के साथ JEE एडवांस सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी ले जाना होगा. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म उम्मीदवारों और परीक्षा केंद्रों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों से संबंधित है. एडमिट कार्ड से जुड़ा फॉर्म डाउनलोड और प्रिंट होना चाहिए.

JEE एडवांस्ड सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म 2021 जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड के पहले पेज पर प्रिंट है. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में उम्मीदवार को कोविड-19 के किसी भी लक्षण, पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री, किसी भी कोविड-19 रोगी के साथ संभावित संपर्क और क्वारंटाइन (यदि कोई हो) की डिटेल्स के बारे में सूचित करना होगा.