Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Illegal Conversions मामले में ED ने दिल्ली में की छापेमारी, रिकॉर्ड खंगाले


  1. नई दिल्ली: अवैध धर्मांतरण (Illegal Conversions) मामले की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम भी शामिल हो गई है. ED ने शनिवार को दिल्ली (Delhi) के बाटला हाउस में छापा मारा. टीम ने वहां पर धर्मांतरण के आरोपी मोहम्मद उमर गौतम के ठिकाने खंगाले.

सूत्रों के मुताबिक ED ने जामिया नगर के जोगाबाई एक्सटेंशन में भी रेड की है. वहां पर इस्लामिक दावाह सेंटर (Islamic Dawah Centre) का कार्यालय है. इसी संस्था के बैंक खातों में विभिन्न माध्यमों से भी भारी मात्रा में रकम जमा कराई जाती रही है. इस काम के लिए विदेशों से भी भारी फंडिंग आ रही है. जिसका इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए किया जा रहा है. इस काम के लिए विदेशों से भी भारी फंडिंग आ रही है. जिसका इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए किया जा रहा है.

अमानतुल्लाह खान भी मौके पर पहुंचे

सूत्रों के मुताबिक धर्मांतरण (Illegal Conversions) के मुख्य आरोपी मोहम्मद उमर गौतम के बहुत सारे सहयोगी हैं. उन्हीं में से एक मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी जामिया नगर में रहता है. ED ने उसके घर पर भी सर्च की है. ED की मदद के लिए दिल्ली पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे. इसी बीच सूचना मिलने पर ओखला से AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान भी छापे की जगह पर पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.