Latest News खेल राष्ट्रीय

IND A vs AUS A: कोच गंभीर की बढ़ी सिरदर्दी! राहुल-अभिमन्यु लगातार हुए फ्लॉप; BGT से पहले सदमे में भारत


Hero Image
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है और इस टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फॉर्म ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है।

इंडिया-ए की टीम ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया पर 11 रन की लीड बनाई। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम पहली पारी में 223रन पर सिमट गई।मार्कस ने 74 रन की पारी खेली जबकि भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और मुकेश को तीन सफलता मिली। दूसरी पारी में अभी तक इंडिया-ए के बल्लेबाजों का प्रदर्शन फ्लॉप रहा।

बीसीसीआई ने आगामी टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल, अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा है, जहां वह इंडिया-ए की तरफ से दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल दोनों बल्ले से फ्लॉप रहे। पहली पारी में बल्ले से फेल होने के बाद दूसरी पारी में भी दोनों ही खिलाड़ी रन बनाने को जूझते रहे, जिसके बाद कोच गौतम गंभीर की सिरदर्दी जरूर बढ़ गई होगी।