भारत और अफगानिस्तान के बीच (India Vs Afghanistan Match Today) आज आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। कुछ देर में टॉस होगा।
दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रही हैं। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी दी थी। वहीं, अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश अपनी विजयी लय को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की कोशिश होगी। अफगानिस्तान आज बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपना खाता खोलना चाहेगा।
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल तीन वनडे खेले गए हैं। भारतीय टीम का इसमें पलड़ा भारी रहा, जिसने दो मैच जीते। एक मैच बेनतीजा रहा।
IND vs AFG की संभावित Playing 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 – रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरान, अजमातुल्लाह ओमारजाई, राशिद खान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी।
11 Oct 20231:36:30 PM
IND vs AFG Live: अफगानिस्तान ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला
अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी ने बुधवार को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अफगानिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह दी है।
11 Oct 20231:16:31 PM
IND vs AFG Live: हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान
ज्यादा जश्न नहीं बनाया। जब मैं सोकर उठा, मेरे बेटे ने मुझे गिफ्ट के रूप में बोर्ड दिया, जो उसने कुछ दिन पहले बनाया था। तो मेरे लिए अच्छा सरप्राइज रहा। टीम के साथियों ने बर्थडे की शुभकामनाएं दी। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। हमने दबाव बनाया, सही क्षेत्र में गेंदें डाली और परिस्थितियों को अपने हिसाब से फायदा उठाया। जब हमने जल्दी विकेट गंवाए तो दबाव में थे, लेकिन केएल राहुल और विराट कोहली को श्रेय देना होगा कि उन्होंने दबाव को अच्छी तरह सोख लिया। आज मेरी ऊंगली ठीक लग रही है। मेरी जिंदगी में पहली बार इस तरह चोट लगी, जहां मैं ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाया और खून निकला। मगर अब यह ठीक है। देखना होगा कि आज मैं कैसे गेंदबाजी और फील्डिंग करता हूं। वहां सिर्फ एक घाव है, जो ठीक है। हमसे उम्मीदें ज्यादा हैं और आप यहां उत्साह देख सकते हैं। हमारे लिए घर में इतने प्यार और लगाव के बीच वर्ल्ड कप खेलना सौभाग्य की बात है।
11 Oct 20231:03:05 PM
IND vs AFG Live: क्या सूर्या को मिलेगा मौका
श्रेयस अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन खराब रहा था। अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे में क्या भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका देगी? वैसे, भारतीय टीम के रवैये को देखते हुए इसकी उम्मीदें कम लगती है, लेकिन फिर भी देखना दिलचस्प होगा कि बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं।
11 Oct 202312:42:28 PM
IND vs AFG Live: हार्दिक पांड्या अपने बर्थडे पर करना चाहेंगे धमाल
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज बर्थडे है। हार्दिक पांड्या आज के मैच को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या इस समय गजब के फॉर्म में हैं और आज के दिन को खास बनाते हुए शानदार प्रदर्शन करने को बेकरार होंगे।
11 Oct 202312:22:39 PM
IND vs AFG Live: नवीन उल हक और विराट कोहली की जंग देखने में आएगा मजा
अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच जंग देखने में मजा आएगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने यह बयान दिया है। आईपीएल 2023 में कोहली और नवीन उल हक के बीच काफी विवाद हुआ था। अफगानिस्तान के पेसर ने कोहली का मजाक बनाने में कोई मौका नहीं गंवाया। आज मैच में कोहली इसका पूरा बदला लेते हुए नजर आ सकते हैं।
11 Oct 202312:12:23 PM
World Cup 2023 Live: पिच से बल्लेबाजों को मदद
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पिच से बल्लेबाजों को मिलने की उम्मीद है। यहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया, जहां रिकॉर्ड्स की बाढ़ आई थी।
11 Oct 202312:11:20 PM
IND Vs AFG Match Today: आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी
भारत और अफगानिस्तान के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए, जिसमें से दो मैच टीम इंडिया ने जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
11 Oct 202312:10:19 PM
India Vs Afghanistan Live: दोनों टीमों के पहले मैच का हाल
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। वहीं, अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी।
11 Oct 202312:08:49 PM
IND vs AFG Live: लाइव कवरेज में आपका स्वागत है
हेलो दोस्तों, भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का लाइव एक्शन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि अफगानिस्तान को बड़ा उलटफेर करने के लिए जाना जाता है। भारत और अफगानिस्तान दोनों आज अपना दूसरा मैच खेल रही हैं।