Latest News खेल

IND vs AUS Day-2: भारत को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस ने किया कप्तान रोहित का किया शिकार


नई दिल्‍ली, । भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुक्रवार को नागपुर के वीसीए स्‍टेडियम में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन अपनी पारी 77/1 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। स्‍टंप्‍स के समय भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा 56* और रविचंद्रन अश्विन 0* रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर से 100 रन पीछे है, जबकि उसके 9 विकेट बचे हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की कोशिश आज विशाल बढ़त लेने की होगी। याद दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया था। मगर कंगारू टीम के बल्‍लेबाजों ने रवींद्र जडेजा (5 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट) की फिरकी के सामने सरेंडर कर दिया। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 63.2 ओवर में महज 177 रन पर ऑलआउट हो गई।

पता हो कि बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के चारों मैच भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों के लिए महत्‍वपूर्ण हैं। भारतीय टीम को अगर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्‍की करनी है तो उसे ऑस्‍ट्रेलिया को 3-0 के अंतर से मात देनी होगी। अगर भारत ने सीरीज 2-0 से जीती या 2-2 से बराबर की, तो श्रीलंका के पास फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। श्रीलंका को न्‍यूजीलैंड को 2-0 से मात देनी होगी।

IND vs AUS प्‍लेइंग  11

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोंब, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्‍कॉट बोलैंड।

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद सिराज और मोहम्‍मद शमी।

  • 02:38 PM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live Score: कप्तान रोहित शर्मा बने कमिंस का शिकार

    टी ब्रेक के बाद भारतीय टीम के दूसरे दिन के खेल का तीसरा सेशन शुरू हो गया है। 81वें ओवर में एक कप्तान ने दूसरे कप्तान का विकेट चटकाया। बता दें कि पैट कमिंस ने रोहित को बोल्ड किया। इस दौरान रोहित शर्मा 212 गेंदों पर 120 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

    81वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 229/6 रहा। रवींद्र जडेजा (34*) और केएस भरत (0*) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 02:15 PM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 226/5

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। भारतीय टीम का स्कोर 220 रनों के पार पहुंच गया है। भारत ने दूसरे दिन के खेल में मजबूत पकड़ बना ली है।

    80 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 226/5। रोहित शर्मा (118*) और रवींद्र जडेजा (34*) बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 01:49 PM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live: भारत का स्कोर 200 रन के पार

    भारतीय टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच चुका है। रोहित शर्मा शतक जड़ने के बाद भीआक्रामक बल्लेबाजी कर रहे है। बता दें कि भारत की बढ़त भी 36 रन हो चुकी है। दूसरे दिन की बल्लेबाजी में भारतीय टीम सफल दिख रही है और भारत ने मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

    75वें ओवर के बाद भारत का स्कोर /5। रोहित शर्मा (111*) और रवींद्र जडेजा (28*) बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 12:59 PM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा दमदार शतक

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 171 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। बता दें कि रोहित ने 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा है।

  • 12:43 PM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live: भारतीय टीम को लगा पांचवां झटका

    भारतीय टीम को लंच के बाद विराट कोहली के रूप में चौथा झटका लगा। इसके बाद सभी को सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें थी कि वह एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन सूर्या ल्योन की गेंद का शिकार बने और 20 गेंदों पर महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

    60वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 171/5। रोहित शर्मा (95 *) और रवींद्र जडेजा (2*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

  • 12:19 PM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live Score: विराट कोहली महज 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन

    भारतीय टीम को लंच के बाद चौथा झटका लगा। बता दें कि विराट कोहली लंच के बाद टॉड मर्फी की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान वह महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बता दें कि टॉड मर्फी ने कोहली को आउट कर चौथी सफलता हासिल की। इस दौरान भारतीय टीम का स्कोर 151/4 रहा।

  • 11:33 AM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live Score: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 150 रन के पार

    भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे है। दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 151/3 है।

  • 11:11 AM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live: टॉड मर्फी की फिरकी में फंसे चेतेश्वर पुजारा

    भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कह जाने वाले चेतेश्वर पुजारा महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट स्पिनर टॉड मर्फी के जाल में पुजारा फंसे और 7 रन बनाकर आउट हो गए।

    45वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 135/3 रहा। रोहित शर्मा (81*) और विराट कोहली (0*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 10:45 AM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live Score Day 2: डेब्यूटेंट मर्फी ने अश्विन को किया आउट

    भारतीय टीम को दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के डेब्यूटेंट स्पिनर टॉड मर्फी ने दूसरा झटका दिया। मर्फी ने 41वें ओवर की पहली गेंद पर रविंचंद्रन अश्विन को पवेलियन भेजा। अश्विन इस दौरान 62 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए।

    भारतीय टीम का स्कोर 118/2 रहा। चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 10:41 AM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live Score: भारत को स्कोर 100 रनों के पार

    भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल में बेहतरीन शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम के गेंदबाजों को खूब परेशान कर रहे है। भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है।

    40वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/1। रोहित शर्मा (73*) और रविचंद्रन अश्विन (23*) के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

  • 09:42 AM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live Score: दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू

    पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन है। भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 77 रन है। 27वें ओवर में कुल 6 रन बने। इस ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 86/1 रहा।

    27वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 86/1। रोहित शर्मा (59*) और रविचंद्रन अश्विन (6*) बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 09:25 AM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Day-2 Live: भारत को जल्‍दी ऑलआउट करना चाहेगा ऑस्‍ट्रेलिया

    ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को एक मास्‍टर प्‍लान के साथ दूसरे दिन मैदान संभालना होगा ताकि वो भारतीय टीम को कम स्‍कोर पर ऑलआउट कर सके। भारतीय टीम इस समय ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। अगर मेजबान टीम ने 300 या ज्‍यादा का स्‍कोर बना दिया तो शायद ही उसे दोबारा बल्‍लेबाजी करने की जरुरत पड़ेगी।

  • 09:17 AM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS Live Score Day-2: सूर्या-भरत का डेब्‍यू खास

    सूर्यकुमार यादव और केएस भरत का डेब्‍यू किस तरह बना खास। वीडियो में देखें

  • 09:11 AM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-2 Live: रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेने के बाद क्‍या कहा

    भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्‍ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी पर जानिए रवींद्र जडेजा ने क्‍या कहा।

  • 09:09 AM, 10 Feb 2023

    IND vs AUS 1st Test Day-2 Live: रोहित शर्मा ने बड़ी पारी की उम्‍मीद

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा से फैंस को बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी। रोहित शर्मा 69 गेंदों में 9 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए हैं।