Latest News खेल

IND vs AUS Live Score: भारत ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, अश्विन की प्‍लेइंग 11 में हुई एंट्री


IND vs AUS 1st Odi LIVE: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia Live) के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारत के कप्‍तान केएल राहुल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अब तक कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया का हेड टू हेड में पलड़ा भारी है, जिसने 82 मैच जीते हैं। भारतीय टीम 54 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला है। वहीं दोनों टीमों के बीच मोहाली में कुल 5 मैच खेले गए हैं। कंगारू टीम ने यहां चार मैच जीते हैं, जबकि भारत केवल एक मैच में विजयी रहा है।

भारत ने आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 10 में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में कुल सात वनडे खेले हैं। इनमें टीम ऑस्ट्रेलिया ने छह मैचों में जीत दर्ज की।

दोनों टीमों की Playing 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्‍तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्‍टोइनिस, मैथ्‍यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्‍तान), सीन एबट और एडम जंपा।

22 Sept 20231:12:38 PM

IND vs AUS Live Score: ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्‍टोइनिस, मैथ्‍यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्‍तान), सीन एबट और एडम जंपा।

22 Sept 20231:11:11 PM

IND vs AUS 1st Odi Live Score: भारत की प्‍लेइंग 11

शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्‍तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी।

22 Sept 20231:08:56 PM

IND vs AUS Live: केएल राहुल का बयान

केएल राहुल ने टॉस के बाद कहा, यह ग्राउंड रन चेज के हिसाब से अच्‍छा है। निश्चित ही हमें कुछ बॉक्‍स पर टिक करना है और चीजों को बेहतर बनाना है ऑस्‍ट्रेलिया अच्‍छी और प्रतिस्‍पर्धी टीम है। अच्‍छी बात है कि हमें अपने आप को उनके सामने चुनौती देने का मौका मिलेगा। राहुल ने बताया कि रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्‍मद शमी को मौका दिया गया है।

22 Sept 20231:07:05 PM

India vs Australia 1st Odi Live Score: भारत बना टॉस का बॉस

भारतीय टीम के कप्‍तान केएल राहुल ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

22 Sept 202312:32:54 PM

IND vs AUS Live Score: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज

क्‍या आप जानते हैं कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन है? चलिए आपको बताते हैं। भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्‍यादा 45 विकेट चटकाए हैं। कप‍िल देव ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरा नाम अजित अगरकर का है। अगरकर ने 21 मैचों में 36 विकेट लिए हैं।

22 Sept 202312:05:10 PM

India vs Australia Live Score: पाकिस्‍तान टीम का हुआ एलान

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे शुरू होने में कुछ समय बचा है, लेकिन इससे पहले पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान कर दिया है। नसीम शाह की जगह हसन अली को शामिल किया गया है।

22 Sept 202311:52:02 AM

IND vs AUS Live Score: वर्ल्‍ड कप के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की नई जर्सी

Image

22 Sept 202311:22:39 AM

India vs Australia 1st Odi Live: राहुल की जगह से छेड़छाड़ नहीं

हरभजन सिंह ने कहा कि केएल राहुल को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर-4 पर ही बल्‍लेबाजी करनी चाहिए। हरभजन ने भारतीय टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि राहुल के बल्‍लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ नहीं हो। पता हो कि केएल राहुल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो वनडे में भारतीय टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं।

22 Sept 202311:18:45 AM

IND vs AUS Live score: क्‍या भारत लेगा बदला

साल 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर आमने-सामने हुए थे तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत उस हार का बदला चुकता करता है।

22 Sept 202311:17:13 AM

India vs Australia Live Score: पिच रिपोर्ट

मोहाली के आईएस ब्रिंदा क्रिकेट स्टेडियम की तो यहां लगभग 54 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। स्टेडियम ने पिछले 4 साल से अधिक समय से वनडे मैच की मेजबानी नहीं की है। इस मैदान पर आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 10 मार्च 2019 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ओर से चौके-छक्के की बौछार देखने को मिल सकती है। यहां गेंदबाजों की खूब कुटाई होती है। तेज गेंदबाजों को सीम और स्विंग मिल सकता है। यहां, पिछले पांच वनडे मैच में तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स से ज्यादा विकेट लिए हैं।

22 Sept 202311:15:39 AM

IND vs AUS 1st Odi: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की पहली भिड़ंत

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास वर्ल्‍ड कप से पहले तैयारी करने का शानदार मौका है। ऑस्‍ट्रेलिया का इस मैदान पर भारत के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड शानदार हैं।