Latest News खेल

IND vs ENG : चौथे टेस्‍ट में क्‍या होगी टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन


  • IND vs ENG : भारत इंग्‍लैंड के बीच खेल जा रही सीरीज के अब चौथे मैच की बारी है. तीन मैच सीरीज के हो चुके हैं, जिसमें से एक एक मैच दोनों टीमों ने जीत लिया है. वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है. यानी सीरीज इस वक्‍त 1-1 की बराबरी पर है. अभी सीरीज के दो मैच बाकी हैं. चौथा मैच शरू होने में अब दो दिन बचे हैं. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि सीरीज का चौथा मैच जीतकर सीरीज को अपने कब्‍जे में करने की ओर कदम बढ़ाया जाए. हालांकि सीरीज के तीसरे मैच में जिस तरह से टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है, उससे उसके लिए ये काम इतना भी आसान नहीं है. टीम में इस मैच के लिए कुछ बदलाव भी देखने के लिए मिल सकते हैं. कम से कम एक से लेकर दो बदलाव की पूरी संभावना है. देखना होगा कि कप्‍तान विराट कोहली, कोच रवि शास्‍त्री बाकी टीम मैनेजमेंट इस पर क्‍या फैसला लेता है.

सीरीज के चौथे मैच में जिस बदलाव की सबसे ज्‍यादा बात हो रही है, वो है इशांत शर्मा का प्‍लेइंग इलेवन से बाहर होना. इशांत शर्मा दूसरे तीसरे मैच में टीम का हिस्‍सा रहे हैं, लेकिन तीसरे मैच में वे टीम के लिए कुछ खास बड़ा योगदान नहीं दे पाए. तीसरे मैच में इशांत शर्मा ने 22 ओवर की गेंदबाजी में 92 रन दिए उन्‍हें कोई विकेट भी नहीं मिला. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखाया जा सकता है. अब उनकी जगह खेलेगा कौन, ये बड़ा सवाल है. अगर टीम मैनेजमेंट किसी तेज गेंदबाज को ही खेलाने का फैसला करता है तो उमेश यादव या फिर शार्दुल ठाकुर की वापसी हो सकती है, लेकिन अगर किसी स्‍पिनर को टीम में लेने की बात होती है तो पक्‍के तौर पर रविचंद्रन अश्‍विन टीम के अंदर नजर आ सकते हैं.