नई दिल्ली, । टी20 विश्व कप में गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड टीम से होगा। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ फाइनल खेलेगी।
इस टी20 विश्व कप में भारत के विराट कोहली का बल्ला रन बरसा रहा है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। वैसे किंग कोहली का बल्ला नॉकआउट मुकाबले में खूब चलता है। टी20 विश्व के इतिहास में नॉक आउट मुकाबलों में कोहली ने 238 रन बनाएं हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है कोहली
कोहली टी20 विश्व कप नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीन मैचों में 159.73 के स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। कोहली ने तीन मैच में तीनों में अर्धशतक बनाया है। इसके अलावा दो बार नाबाद भी रहे हैं। इसके बाद मार्लन सैमुएल्स, तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा का नाम आता है।
नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा लगाया है अर्धशतक
नॉकआउट मुकाबले में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। कोहली ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। इसके बाद डैरियल मिचेल, क्रिस गेल, मार्लन सैमुएल्स, कुमार संगकारा और शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में शामिल हैं।
गौरतलब हो कि इस साल टी20 विश्व कप में कोहली का बल्ला खूब चल रहा। सुपर-12 के पांच मैच में 246 रन बनाएं हैं। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन, नीदरलैंड के खिलाफ 62 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 रन, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन, जिम्बाब्वे खिलाफ 26 रन बनाएं हैं।