नई दिल्ली, । ओवल के मैदान पर खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में भारत की तेज गेंदबाजी का बेहतरीन शो दिखा है जहां इंग्लैंड के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल किए। गेंदबाजों के लिए मददगार पिच का पूरा फायदा उठाते हुए जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट झटके तो वहीं 3 साल बाद वनडे में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने 7 ओवर की गेंदबाजी की और 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जबकि 1 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल की।
मैच के बाद अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा कि वो विकटों के पीछे भागने की कोशिश नहीं कर रहे थे बल्कि लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे। बुमराह के साथ अपनी जुगलबंदी को लेकर शमी ने कहा कि अब साथ खेलते हुए इतने साल हो गए हैं कि केवल 2 वर्ड में हम आपस में बात कर लेते हैं। शमी ने इस मैच में अपने करियर के 150 विकेट भी पूरे किए।
उन्होंने अजित अगरकर के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 97 मैचों में 150 विकेट लिए थे जबकि शमी ने यह कारनामा केवल 80 मैचों में कर लिया। अब उनके खाते में 80 मैचों में 151 विकेट हो गए हैं।