Latest News खेल

IND vs ENG: भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं, बड़ी जानकारी


  • नई दिल्ली. इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट की वजह से मुश्किलों में घिरी दिख रही है. शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाद टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. ताजा मामला वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का है, जो उंगली में चोट के बाद अब टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. दो दिन पहले तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे और वो भी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. पहले बीसीसीआई ने गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी भी बल्लेबाज को इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने से बीसीसीआई की सोच में भी बदलाव आया और अब कुछ नए खिलाड़ी इंग्लैंड जा सकते हैं. इसमें तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) भी शामिल हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए खिलाड़ियों को भेजने के पक्ष में नहीं था. लेकिन अब नए खिलाड़ी भेजे जाएंगे. यह तय है कि चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका दौरे पर शामिल खिलाड़ियों को ही इंग्लैंड भेजा जाएगा. लेकिन दूसरे देशों के लोगों के इंग्लैंड में आने पर लगे प्रतिबंध के कारण बीसीसीआई इस पर अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है.