News TOP STORIES खेल

IND vs ENG: सिराज ने झटके दो विकेट, जॉनी बेयरस्टो भी लौटे पवेलियन


खेल। भारत और इंग्लैंड के बीच आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है। वहीं विराट सेना सीरीज पर कब्जा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी।

सिराज को मिला दूसरा विकेट

इंग्लैंड पर भारतीय गेंदबाज भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में जसप्रीत बुमराह की जगह आए मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर अपने नाम दो विकेट कर लिए हैं। बेयरस्टो ने 62 गेंद पर 28 रन बनाए। वहीं अब ओली पोप क्रीज पर आए हैं।

लंच तक इंग्लैंड का स्कोर

25 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 74 रन हो गया है। अब लंच हो गया है। बेन स्टोक्स (24) और जॉनी बेयरस्टो (28) रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 3 ओवर में 7 रन दिए हैं।

20 ओवर में इंग्लैंड की बल्लेबाजी में रफ्तार

इंग्लिश टीम ने बल्लेबाजी को रफ्तार दी है। 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 68 रन हो गया है। बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो 23 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं। वहीं अब गेंदबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन को लाया गया है। वहीं भारतीय टीम इस साझेदारी को तोड़ना चाहती है जिसके लिए उसे विकेट की तलाश है।

इंग्लैंड टीम का अर्धशतक

मेहमान टीम ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 55 रन हो गया है। कप्तान कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज की जगह इशांत शर्मा को बुलाया है। एक छोर से अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल रखी है।

सिराज को मिला पहला विकट

इंग्लैंड का स्कोर पर 12.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 30 रन है.13वें ओवर में सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर कप्तान रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू (LBW) कर दिया। रूट 9 गेंदों पर महज 5 रन ही बना पाए। इसके साथ ही भारत को बड़ी सफलता मिली है।

10 ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 22 रन

10 ओवर के खेल में इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। अक्षर पटेल इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेज चुके हैं। पटेल ने तीन ओवर में 6 रन दिए हैं।

इंग्लिश कप्तान जो रूट क्रीज पर

जैक क्रॉली के आउट होने के बाद अब कप्तान जो रूट क्रीज पर आए हैं। उनके साथ जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं. 8.2 ओवर तक दोनों खिलाड़ी अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं।

भारत को दूसरी सफलता

अक्षर ने सिबली के बाद क्राउली को आउट किया। जैक क्राउली ने अक्षर पटेल के इस ओवर की शुरुआत चौके के साथ की थी, लेकिन 5वीं गेंद पर वह पटेल के जाल में फंस गए। उन्‍होंने मिड ऑफ पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन वहां पर मोहम्‍मद सिराज ने उनका कैच लपक लिया। क्राउली महज 9 रन ही बना सके।

अक्षर ने सिबली को भेजा पवेलियन

भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिली है। दरअसल छठे ओवर की पहली गेंद पर ही डोम सिबली पवेलियन लौट गए हैं। अक्षर पटेल को अपनी पहली गेंद पर ही सिबली का विकेट मिला है। वहीं सिबली के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए हैं।

5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में इंग्लैंड ने 10 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली (4) और डोम सिबली (2) क्रीज पर हैं। ईशांत शर्मा ने तीन ओवर में तीन रन दिए और सिराज ने दो ओवर में तीन रन दिए हैं।

इंग्लैड ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी

सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीत लिया है। वह पहले बैंटिंग करेंगे और भारतीय टीम को गेंदबाजी का ऑफर दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया है। तो भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली। बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं।

भारत की प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जो रूट (कप्तान), डोम सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन फोक्स, जैक लीच, डोमिनिक बेस, जेम्स एंडरसन।