भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन राय, जानी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवरटन/मैट पार्किंसन, रीस टापली।
कोहली के खेलने पर संदेह
शिखर धवन की टीम में वापसी हो चुकी है और वो रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं विराट कोहली को लेकर खबरें सामने आ रही है कि वो इंजर्ड है ऐसे में वो खेलेंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। वैसे ये सीरीज सिर्फ वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे शिखर धवन जैसे खिलाड़ी के लिए काफी अहम होगी क्योंकि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम का नेतृत्व करना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित मौके मिलने के बाद भी बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। धवन वनडे खेलें या आइपीएल उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।
भारतीय प्रशंसकों को विराट कोहली के लय में लौटने का इंतजार है। इस दौरे पर टेस्ट और टी-20 में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। टीम के नए रुख को देखते हुए उन पर पहली ही गेंद से रन बनाने का दबाव होगा। वनडे प्रारूप होने से लय हासिल करने का उनके पास थोड़ा अधिक समय होगा। रविवार को टी-20 मैच में छह गेंद की पारी में उन्होंने शानदार चौका और छक्का जड़ा, लेकिन ज्यादा आक्रामक रुख अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।