क्रीज पर पुजारा और पंत मौजूद
आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने पंत और जडेजा की शतकीय पारी के दम पर 416 रन बनाए थे और इसके जवाब में मेजबान टीम पहली पारी में 284 रन पर आलआउट हो गए थे। पहली पारी में टीम इंडिया को 132 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने दूसरी पारी में इसमें 125 रन और जोड़े और अब इस टीम के पास 257 रन की बढ़त है। अब इस मैच में चौथे और पांचवें दिन का खेल शेष है और टीम इंडिया के पास 7 विकेट बचे हुए हैं। यहां से अगर भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया तो इंग्लैंड के लिए जीतना मुश्किल हो जाएगा। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो एजबेस्टन (बर्मिंघम) में टीम इंडिया की ये पहली जीत होगी।
टीम इंडिया की दूसरी पारी, पुजारा का अर्धशतक
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी निराश किया और उन्हें एंडरसन ने 4 रन पर जैक क्राउली के हाथों कैच आउट करवा दिया। हनुमा विहारी के बल्ले से दूसरी पारी में भी रन नहीं निकले और वो 11 रन बनाकर ब्राड की गेंद पर आउट हुए। दूसरी पारी में विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली और बेन स्टोक्स की गेंद पर रूट के हाथों लपके गए। पुजारा ने दूसरी पारी में 139 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिलहाल नाबाद हैं।