पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जो भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर इंग्लैंड के साथ अधूरी छोड़ी थी उसका आखिरी मुकाबला अब खेला जा रहा है। कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए 2020 के दौरे पर पांचवां मैच स्थगित कर दिया गया था। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी और अब वह इसे बराबरी पर खत्म करती दिख रही है। वैसे सीरीज जीतने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है बस हालात इंग्लैंड के पक्ष में नजर आ रहे हैं।
रूट और बेयरस्टो की जोड़ी को तोड़ो
भारतीय टीम को हर हाल में पांचवें दिन के खेल को शुरू करते ही इस जोड़ी को तोड़ना होगा। टीम इंडिया के लिए जीत का रास्ता इसी जोड़ी के टूटने से होकर गुजरता है। दोनों ही टाप फार्म में चल रहे हैं और दूसरी पारी में शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। पांचवें दिन के खेल में अगर शुरू में टीम को विकेट मिल गया तो दबाव बनाना आसान होगा।
बारिश से भारत को फायदा
मैच के पहले तीन दिन बारिश की वजह से मैच के काफी ओवर बर्बाद हुए लेकिन पांचवें दिन के खेल में इसी की जरूरत है। इंग्लैंड की टीम के पास काफी ओवर है और रन कम तो ऐसे में बारिश से अगर ओवर खराब होते हैं तो मैच ड्रा हो सकता है। बारिश के होने से भारतीय गेंदबाजों के लिए मदद पैदा होगी जिसका फायदा वो उठाने में पूरी तरह से सक्षम हैं। चौथे दिन सीम और स्विंग कम मिलने की मदद से बल्लेबाजी आसान हो गई थी।
कैच पकड़ो, मैच जीतो
मोहम्मद सिराज की गेंद पर मैच के चौथे दिन स्लिप में हनुमा विहारा ने जानी बेयरस्टो का कैच टपकाया था। टाप फार्म में चल रहे इस खिलाड़ी का कैच टीम इंडिया के लिए बहुत ही महंगा पड़ा। वह अर्धशतक बना चुके हैं और अब उनका विकेट ही भारत के जीत हार का फासदा बन चुका है। पांचवें दिन हाथ आने वाले सभी मौके को भारतीय खिलाड़ियों के लपकना होगा वर्ना मैच बनाना मुश्किल हो जाएगा।