Latest News खेल

IND vs ENG: कल इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया,


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच कल से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम मुकाबला खेला जाना है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अबतक खेले गए तीन मुबाकले में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है। घर में भारत अबतक लगातार 12 टेस्ट सीरीज जीत चुका है। लिहाजा भारतीय टीम कल घर में लगातार 13वीं सीरीज में फतह के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

भारत 2013 के बाद से घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। आखिरी बार 2012 में भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर विजयी रथ लगातार जारी है। 2013 के बाद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को होम सीरीज में हरा चुका है। इस मामले में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया अबतक घरेलू सीरीज में दो बार लगातार 10-10 टेस्ट सीरीज जीत चुका है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से जहां ये मुकाबल भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। वहीं यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम का 550 टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले के शुरू होते हैं भारत 550 मैच खेलने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। अबतक इंग्लैंड (1033), ऑस्ट्रेलिया (834) और वेस्टंडीज (552) की टीम ही ऐसा कर पाई हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस मुकाबले को किसी भी तरह से मैच बचाना होगा यानी कम से कम ड्रा कराना होगा। अगर भारत इस मुकाबले को हार जाता है तो फाइनल से बाहर हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं इंग्लैंड पहले ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन वह भी इस मैच को जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने और भारत का खेल खराब करना चाहेगा।