News TOP STORIES उत्तर प्रदेश कानपुर राष्ट्रीय लखनऊ

Kanpur Dehat : प्रधानमंत्री बोले- चारों खाने चित हो चुके हैं परिवारवादी, यूपी दस दिन पहले मनाएगा रंगों की होली


कानपुर,  : प्रधानमंत्री ने कहा है कि गोवा में चुनाव लड़ रहे ममता बनर्जी की टीएमसी के नेता के इंटरव्यू में दिये जवाब का चुनाव को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिये और वहां के मतदाताओं को भी अपने वोटों से जवाब देना चाहिये जो बंटवारे की बात करते हैं। उन्होंने कहा है कि यूपी में चुनाव के दो चरणों से सामने आ रही चार बातों से घोर परिवारवादी चारों खाने अभी से चित हो गए हैं। यूपी लोग रंगों की होली दस दिन पहले ही मनाएंगे, दस मार्च को चुनाव नतीजे आते ही धूमधाम से रंगों की होली मनेगी। वह कानपुर देहात के शहबाजपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में वैक्सीन देकर देश को बचाया है। इसलिए वैक्सीन के लिए दुष्प्रचार करने वालों को वोट की चोट से करारा जवाब दीजिए, जो बचाएगा वो सच्चा साथी है, जो गुमराह करेगा वो अवसरवादी है। पहले भूख से मौतें होती थीं लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है तो डबल डोज राशन मिल रहा हैं।

जनसभा के लिए पंडाल और मंच तैयार है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चारों तरफ पुलिस फोर्स और सुरक्षा जवान तैनात हैं, हर प्वाइंट पर चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी चप्पे चप्पे पर ड्यूटी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से कानपुर के चकेरी एयरफोर्स बेस पर उतरेंगे। इसके बाद यहां से एमआई 17 हेलीकाप्टर से कानपुर देहात जनसभा स्थल के लिए निकलेंगे और हेलीपैड पर आएंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे और सांसद व पार्टी के पदाधिकारी भी भेंट करेंगे। दोपहर 12 से 12.40 तक वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कानपुर जाएंगे और विशेष विमान से 1.35 पर आदमपुर एयरपोर्ट पंजाब के लिए निकल जाएंगे। यहां की जनसभा से जिले की चार सीटों के अलावा आसपास की छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर माहौल बनाएंगे।

कानपुर में वर्चुअल भी देखा जाएगा भाषण : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार को कानपुर देहात में होने वाली जनसभा को भाजपाई कानपुर में भी वर्चुअल देखेंगे। इसके लिए 43 मंडलों में एलईडी लगाकर व्यवस्था की जा रही है। कानपुर उत्तर जिला में 14, दक्षिण में 13 और ग्रामीण के 16 मंडल में पीएम के भाषण सुनने की व्यवस्था की गई है। नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें सभी प्रकोष्ठों व विभागों के संयोजकों को अपने-अपने मंडल में वर्चुअल रैली में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि उत्तर जिला में 14 मंडलों में बड़ी स्क्रीन से इसे देखा जाएगा। दक्षिण जिला के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 13 मंडलों में वर्चुअल सभा को सुना जाएगा। सभी स्थानों पर पांच सौ कार्यकर्ताओं की व्यवस्था की गई है।