नई दिल्ली, । एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। हांगकांग के खिलाफ दूसरे मैच में जब टीम इंडिया उतरेगी तो कई सवालों के जवाब तलाशना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका मिला था जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी थी। हांगकांग के खिलाफ मैच में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं यह बड़ा सवाल होगा। दूसरी तरफ ओपनिंग में केएल राहुल पहली गेंद पर आउट हो गए थे। क्या पंत को उनके स्थान पर ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है क्योंकि रोहित शर्मा ने पहले भी ऐसा किया है।
लेकिन भूलना नहीं चाहिए कि राहुल द्रविड़ बतौर कोच टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं और जहां तक उनका सवाल है वह हर खिलाड़ी को पर्याप्त मौके देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में टीम में बदलाव की उम्मीद कम है। लेकिन सामने हांगकांग है इसलिए बदलाव किया जा सकता है। गेंदबाजी लाइनअप की बात करें तो इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। चहल के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन या रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है।
ओपनिंग जोड़ी- केएल राहुल और रोहित शर्मा इस बार भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया चाहेगी कि केएल राहुल अपनी फॉर्म को पा लें और हांगकांग के खिलाफ उनके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी अपना लय हासिल करना चाहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह संघर्ष करते नजर आए थे और 18 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए थे।
मीडिल ऑर्डर में भारत- मीडिल ऑर्डर की बात करें तो यहां भारत ज्यादा मजबूत दिखाई पड़ती है। 3 नंबर पर पिछले मैच में कोहली रंग में नजर आए थे। चौथे नंबर पर भले सूर्यकुमार ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन इस मैच में उनके पास मौका होगा।
फिनिशर के तौर पर भारत– हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक टीम में बतौर फिनिशर खेल रहे हैं। पिछले मैच में हार्दिक ने जिस तरह से मैच फिनिश किया उससे उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि इस मैच में यदि कार्तिक के स्थान पर पंत को मौका मिले तो ज्यादा हैरानी नहीं होगी।
गेंदबाजी में भारत– भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके थे। उनके अलावा आवेश खान और अर्शदीप सिंह हैं। स्पिन में चहल के स्थान पर रवि चंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।
हांगकांग के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
हांगकांग की संभावित प्लेइंग इलेवन
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्केनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला।