Latest News खेल

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं कप्तान हार्दिक पांड्या


नई दिल्ली, । आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का रिकार्ड अब तक काफी अच्छा रहा है। दोनों देशों के बीच अब तक तीन टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम को हर बार जीत मिली है। अब आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेलना है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को आयरलैंड को हराने के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारना होगा। हालांकि भारतीय टीम आयरलैंड के मुकाबले मजबूत दिख रही है और उसे जीत के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है ऐसे में अगर ये टीम जीत की लय में बनी रहे तो ज्यादा अच्छा होगा। 

सूर्यकुमार व संजू सैमसन की टीम में वापसी

आयरलैंड के खिलाफ इस क्रिकेट सीरीज में कई स्टार भारतीय खिलाड़ी नहीं होंगे ऐसे में पारी की शुरुआत एक  बार फिर से ईशान किशन के साथ रुतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं। ईशान किशन अच्छी लय में  हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं रुतुराज गायकवाड़ के लिए खुद को साबित करने का ये अच्छा मौका होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाए थे। सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हो चुकी है तो ऐसे में वो तीसरे नंबर पर नजर आ सकते हैं जबकि संजू सैमसन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

कप्तान हार्दिक पांड्या पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं दिनेश कार्तिक यानी डीके फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे। सातवें नंबर पर आलराउंडर अक्षर पटेल हो सकते हैं। बतौर तेज गेंदबाज टीम में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार होंगे तो वहीं आवेश खान, अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं टीम में विशुद्ध स्पिनर के दौर पर युजवेंद्रा सिंह चहल हो सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान / अर्शदीप सिंह / उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।