मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ इस समय लीसेस्टर में हैं, इसलिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस सीरीज के लिए टी-20 टीम का मार्गदर्शन करेंगे और उनके द्रविड़ द्वारा बनाई गई योजना का अनुकरण करने की उम्मीद है। अय्यर और पंत टेस्ट टीम में हैं तो सूर्यकुमार और सैमसन निश्चित रूप से शुरुआत करेंगे। सूर्यकुमार कलाई की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि सैमसन के लिए अपनी काबिलियत साबित करने का यह अंतिम मौका हो सकता है, जिसका वह बखूबी इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। सूर्यकुमार पिछले एक साल से भारत की टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम के नियमित खिलाड़ी हैं और अपने स्थान पर वापसी करेंगे। लेकिन, जहां तक सैमसन की बात है तो उनके विकल्प दीपक हुड्डा हो सकते हैं जो अपनी आफ स्पिन से कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उनमें गेंद को हिट करने भी अच्छी काबिलियत है।
