Latest News खेल

IND vs NZ 1st Test Day 4 :बारिश के कारण रुका मुकाबला सरफराज ने जड़ा शतक तो पंत ने पूरा किया अर्धशतक


Ind Vs Nz 1st Test Day 4 Live Score: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शनिवार को चौथे दिन का खेल जारी है। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर भारतीय टीम की पहली पारी 46 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर ऑलआउट हुई। कीवी टीम ने पहली पारी के आधार पर 356 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 49 ओवर में 231/3 का स्‍कोर बनाया था।

19 Oct 20241:18:15 PM

IND vs NZ Day 4 Live Score: चिन्नास्वामी में रुकी बारिश

चिन्नास्वामी में बारिश पूरी तरह रुक गई है और मौसम साफ हो रहा है। ऐसे में मैदान सूखने के बाद मुकाबला शुरू हो सकता है।

19 Oct 20241:02:02 PM

IND vs NZ Day 4 Live Score: कल भी बारिश की संभावना

बेंगलुरु में रविवार को भी बारिश के आसार हैं। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को नहीं मिल सकता है। हालांकि, अगर बारिश रुकती है तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्‍टम काफी अच्‍छा है।

19 Oct 202412:40:31 PM

IND vs NZ Day 4 Live Score: लंच के बाद भी शुरू नहीं हुआ मैच

 लंच के बाद भी मुकाबला शुरू नहीं हो सका है। बेंगलुरु में लगातार भारी बारिश हो रही है। टेस्‍ट के पहले दिन बारिश के कारण एक गेंद तक नहीं फेंकी जा की थी।

— BCCI (@BCCI) October 19, 2024

19 Oct 202411:29:11 AM

IND vs NZ Day 4 Live Score: लंच तक भारत का स्‍कोर 344-3

चौथे दिन बारिश के बीच लंच का एलान कर दिया गया है। भारत का स्‍कोर 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन है। भारतीय टीम अभी भी 12 रन पीछे है। पंत 53 और सरफराज खान 125 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

19 Oct 202410:54:32 AM

IND vs NZ Day 4 Live Score: भारत की स्थिति मजबूत

सरफराज खान और ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की वापसी करा दी है। भारतीय टीम इस तरह खेल रही है कि मानो इतिहास पलटकर ही मानेगी। सरफराज और पंत की बल्‍लेबाजी देखने में काफी मजा आ रहा है। न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों की कोई रणनीति सफल होते हुए नजर नहीं आ रही है। भारतीय बैटर्स की शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।

69 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 334/3। ऋषभ पंत 46* और सरफराज खान 122* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अब न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 22 रन पीछे है।

19 Oct 202410:20:28 AM

IND vs NZ Live Score: कीवी टीम के बुरे हाल

सरफराज खान और ऋषभ पंत ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया है। दोनों बल्‍लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड की बढ़त का बोझ उतारने की तरफ तेजी से अग्रसर है और मेजबान टीम की स्थिति भी बेहद मजबूत नजर आ रही है। कीवी टीम के गेंदबाजों के हाल पस्‍त हैं और विकेट की तलाश जारी है।

62 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 291/3। सरफराज खान 106* और ऋषभ पंत 22* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अब न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 65 रन पीछे है। 

19 Oct 202410:01:17 AM

IND vs NZ Live Score: सरफराज खान ने पहला टेस्‍ट शतक ठोका

 बीसीसीआई ने सरफराज खान का फोटो शेयर किया

/

19 Oct 20249:59:30 AM

IND vs NZ live score: सरफराज खान का शतक

सरफराज खान ने अपने करियर का पहला टेस्‍ट शतक ठोका। उन्‍होंने 110 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्‍के की मदद से सैकड़ा पूरा किया। सरफराज ने टिम साउथी द्वारा किए पारी के 57वें ओवर की तीसरी गेंद पर बैकफुट पंच के सहारे शानदार चौका जमाया और अपना शतक पूरा होने का जश्‍न मनाया। सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में भी इस नंबर पर बल्‍लेबाजी नहीं करते, जहां खेलते हुए पहला अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाया। इस खिलाड़ी के लिए जमकर तारीफ बनती है।

57 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 275/3। सरफराज खान 101* और ऋषभ पंत 11* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अब न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 81 रन पीछे है। 

19 Oct 20249:48:26 AM

IND vs NZ Live Score: सरफराज खान शतक के करीब पहुंचे

भारतीय टीम के लिए सरफराज खान और ऋषभ पंत कीवी टीम के खिलाफ किला लड़ा रहे हैं। दोनों बल्‍लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं और खान साहब तो शतक के करीब हैं। न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज सुबह के सत्र में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों बैटर्स के बीच 31 रन की साझेदारी हो चुकी है।

55 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 263/3। सरफराज खान 94* और ऋषभ पंत 7* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अब न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 93 रन पीछे है। 

19 Oct 20249:23:29 AM

India vs New Zealand Live Score: सरफराज खान के साथ पंत बैटिंग करने आए

 भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पहले टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। सरफराज खान के साथ क्रीज पर ऋषभ पंत आएं हैं। पंत ने तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं की थी क्‍योंकि वह अपने घुटने की चोट से परेशान थे। मगर पंत ने बल्‍लेबाजी का फैसला किया है ताकि टीम की मदद कर सके। मैट हेनरी ने न्‍यूजीलैंड की तरफ से दिन का पहला ओवर डाला। सरफराज खान ने पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया दिन का पहला रन बनाया।

50 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 232/3। सरफराज खान 71* और ऋषभ पंत 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया अभी न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 124 रन पीछे है।

19 Oct 20249:02:05 AM

IND vs NZ 1st Test Live Score: भारतीय टीम के प्रदर्शन की शानदार समीक्षा

 भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल की समीक्षा की। आप भी बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो का आनंद उठाइए।

— BCCI (@BCCI) October 19, 2024

19 Oct 20249:00:05 AM

IND vs NZ Day 4 Live Score: भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट के चौथे दिन के कवरेज में आपका स्‍वागत है। भारतीय टीम शनिवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर अपनी दूसरी पारी 231/3 के स्‍कोर से आगे बढ़ाएगी। टीम इंडिया के सामने कीवी टीम की बढ़त का बोझ उतारने की कड़ी चुनौती है और इसके साथ-साथ उसके लिए मैच बचाना भी आसान नहीं। मेजबान टीम को अपने बल्‍लेबाजों से करिश्‍माई प्रदर्शन की उम्‍मीद है। देखना दिलचस्‍प होगा कि भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर को उतारकर बढ़त हासिल करने में कामयाब हो पाती है कि नहीं। इस मुकाबले के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए आप हमारे साथ यहां बने रहिए।

18 Oct 20245:22:27 PM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: कोहली के आउट होते ही हुई स्टंप्स की घोषणा

विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि, विराट कोहली के आउट होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं।

18 Oct 20244:52:13 PM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: विराट कोहली के 9 हजार पूरे

 सरफराज खान के अर्धशतक के पूरा करने के बाद विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार पूरे कर लिये हैं। सरफराज और कोहली 62-62 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 127 गेंद पर 119 रन की साझेदारी कर ली है।

भारत का स्कोर- 214/2

18 Oct 20244:21:50 PM

IND vs NZ Live Score: सरफराज खान ने जड़ा अर्धशतक

सरफराज खान ने अर्धशतक जमाकर भारतीय पारी को संभालने का काम किया है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 42 गेंदों में छह चौके और तीन छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने मैट हेनरी द्वारा किए पारी के 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना पचासा पूरा किया। सरफराज खान को विराट कोहली का भरपूर साथ मिल रहा है। दोनों के बीच 87 रन की साझेदारी हो चुकी है।

36 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 182/2। सरफराज खान 50* और विराट कोहली 43* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

18 Oct 20243:51:14 PM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: कोहली-सरफराज की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

 विराट कोहली और सरफराज खान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों बल्‍लेबाजों ने तेजी से रन जुटाए और टीम का स्‍कोर 150 रन के पार पहुंचाया। भारतीय टीम के ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं तो ऐसे में कोहली-सरफराज पर पारी संभालने की बड़ी जिम्‍मेदारी है।

30 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 152/2। विराट कोहली 35* और सरफराज खान 28* रन बनाकर खेल रहे हैं।

18 Oct 20243:20:59 PM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

भारत का दूसरा विकेट गिर गया है। कप्‍तान रोहित शर्मा दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उन्‍होंने 63 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। एजाज पटेल ने न्‍यूजीलैंड को दूसरी सफलता दिलाई।

18 Oct 20242:58:36 PM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: भारत को लगा पहला झटका

टी ब्रेक के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को पहला झटका लगा। यशस्‍वी जायसवाल 52 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया।

18 Oct 20242:31:39 PM

IND vs NZ Live Score: भारत की दमदार शुरुआत

18 Oct 20242:24:38 PM

IND vs NZ Live: भारत का स्‍कोर 50 रन के पार

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दमदार शुरुआत की है। कप्‍तान रोहित शर्मा और यशस्‍वी जायसवाल ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और अर्धशतकीय साझेदारी करके न्‍यूजीलैंड को परेशान कर दिया है। भारत बेशक विशाल बढ़त के बोझ तले दबा है, लेकिन ओपनर्स ने जिम्‍मेदारी का परिचय देते हुए दृश्‍य बदलने की कोशिश में पहल की है।

14 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 55/0। यशस्‍वी जायसवाल 28* और रोहित शर्मा 26* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पर अब 301 रन की बढ़त बची है।

18 Oct 20242:01:01 PM

IND vs NZ Day-3 Live Score: भारत की सधी हुई शुरुआत

 न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हुई। रोहित शर्मा और यशस्‍वी जायसवाल ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई है।

8 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 28/0। यशस्‍वी जायसवाल 10* और रोहित शर्मा 17* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पर अभी 328 रन की बढ़त का बोझ है।

18 Oct 20241:21:28 PM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: इंग्‍लैंड का 10वां विकेट गिरा

रचिन रवींद्र को रूप में इंग्‍लैंड का आखिरी विकेट गिरा। रचिन ने 157 गेंदों पर 124 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 13 चौके और 4 छक्‍के जड़े। कुलदीप यादव ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही इंग्‍लैंड टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए।

18 Oct 20241:05:29 PM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: न्‍यूजीलैंड को लगा 9वां झटका

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम का 9वां विकेट गिर गया है। कुलदीप यादव ने एजाज पटेल को अपना शिकार बनाया। एजाज ने 8 गेंदों पर 4 रन बनाए।

18 Oct 202412:49:27 PM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: सिराज ने किया साउथी का शिकार

 भारतीय टीम को लंबे समय के बाद सफलता मिली। मोहम्‍मद सिराज ने टिम साउथी (65) को कवर्स में रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। सिराज ने पारी के 87वें ओवर की चौथी गेंद धीमी गति से डाली, जिस पर साउथी ने हवाई शॉट खेलना चाहा, लेकिन उनकी टाइमिंग अच्‍छी नहीं रही। जडेजा ने साउथी का आसान कैच लपका। साउथी ने 73 गेंदों में 5 चौके और चार छक्‍के की मदद से 69 रन बनाए। उनकी जगह एजाज पटेल क्रीज पर आए।

87 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड की पहली पारी का स्‍कोर 370/8। रचिन रवींद्र 108* और एजाज पटेल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम की बढ़त 324 रन हो गई है।

18 Oct 202412:26:32 PM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: न्‍यूजीलैंड की बढ़त 300 रन के पार

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन न्‍यूजीलैंड के बैटर्स रचिन रवींद्र व टिम साउथी डटकर खेल रहे हैं। बुमराह द्वारा किए पारी के 84वें ओवर की दूसरी गेंद पर साउथी ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। साउथी ने अपना सातवां टेस्‍ट अर्धशतक पूरा किया।। न्‍यूजीलैंड की बढ़त 300 रन के पार हो चुकी है।

84 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड की पहली पारी का स्‍कोर 352/7। रचिन रवींद्र 106* और टिम साउथी 50* रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम की बढ़त 306 रन हो गई है।

18 Oct 202411:38:59 AM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: लंच ब्रेक

तीसरे दिन लंच ब्रेक तक न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 345 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र का शतक पूरा हो गया है। वह 104 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरी ओर टिम साउदी भी अर्धशतक की दहलीज पर हैं। उन्‍होंने 50 गेंदों पर 49 रन बना लिए हैं।

18 Oct 202411:25:03 AM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: रचिन ने लगाया शतक

रचिन रवींद्र ने 124 गेंदों पर शतक लगाया। इस दौरान उन्‍होंने 11 चौके और 2 छक्‍के भी लगाए। यह टेस्‍ट में उनका दूसरा शतक है।

18 Oct 202411:13:33 AM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: रवींद्र-साउथी की अर्धशतकीय साझेदारी

रचिन रवींद्र और टिम साउथी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है, जो भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है। भारतीय टीम पर बढ़त का बोझ बढ़ता जा रहा है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी भी साउथी-रवींद्र के सामने बेबस नजर आ रही है।

77 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड की पहली पारी का स्‍कोर 287/7। रचिन रवींद्र 79* और टिम साउथी 16* रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम की बढ़त 241 रन की हो गई है। 

18 Oct 202410:52:06 AM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: रवींद्र ने जड़ा अर्धशतक

 रचिन रवींद्र क्‍लासिक अंदाज में बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। उन्‍होंने कुलदीप यादव द्वारा पारी के 70वें ओवर की दूसरी व तीसरी गेंद पर लगातार चौके जमाए। दूसरी गेंद पर बाउंड्री जमाते ही रवींद्र ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ न्‍यूजीलैंड की बढ़त 200 रन के पार भी हुई। टिम साउथी क्रीज पर रवींद्र का साथ निभा रहे हैं।

70 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड की पहली पारी का स्‍कोर 256/7। रचिन रवींद्र 57* और टिम साउथी 8* रन बनाकर खेल रहे हैं। न्‍यूजीलैंड की बढ़त 210 रन की हो चुकी है।

18 Oct 202410:35:03 AM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: जडेजा का एक और शिकार

रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की वापसी कराई है। जडेजा ने पारी के 65वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैट हेनरी को क्‍लीन बोल्‍ड किया। जडेजा ने लेंथ गेंद डाली, जिस पर हेनरी बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन पूरी तरह चूक गए। गेंद सीधे स्‍टंप्‍स पर जाकर लगी। मैट हेनरी ने 9 गेंदों में दो चौके के सहारे 8 रन बनाए। टिम साउथी क्रीज पर आए हैं।

65 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड की पहली पारी का स्‍कोर 233/7। रचिन रवींद्र 42* और टिम साउथी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम की बढ़त 187 रन की हो गई है।

18 Oct 202410:28:12 AM

IND vs NZ Day 3 Live Score: रवींद्र जडेजा ने फिलिप्‍स को किया क्‍लीन बोल्‍ड

रवींद्र जडेजा ने भारत को दिन की तीसरी सफलता दिलाई। पारी का 63वां कर रहे जडेजा ने तीसरी गेंद पर ग्‍लेन फिलिप्‍स को क्‍लीन बोल्‍ड किया। जडेजा ने फुल लेंथ की गेंद डाली, जो फिसलने के बाद फिलिप्‍स के पैड पर लगकर मिडिल स्‍टंप पर जाकर लगी। ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 14 रन बनाए। मैट हेनरी क्रीज पर आए।

63 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड की पहली पारी का स्‍कोर 223/6। रचिन रवींद्र 40* और मैट हेनरी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम की बढ़त 177 रन हो गई है।

18 Oct 202410:04:41 AM

IND vs NZ Live Score: राहुल के कैच लपकने की फोटो

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने टॉम ब्‍लंडेल का दूसरी स्लिप में अच्‍छा कैच लपका। देखें फोटोज

/

/

18 Oct 202410:02:32 AM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: जसप्रीत बुमराह ने ब्‍लंडेल को भेजा पवेलियन

 भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में सफलता हासिल की है। सिराज के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। बुमराह ने पारी के 58वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉम ब्‍लंडेल को दूसरी स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। ब्‍लंडेल ने 8 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। ब्‍लंडेल के आउट होने के बाद ग्‍लेन फिलिप्‍स क्रीज पर आए।

58 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 204/5। ग्‍लेन फिलिप्‍स 0* और रचिन रवींद्र 36* रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम की बढ़त 158 रन की हो गई है।

18 Oct 20249:54:52 AM

IND vs NZ Live Score: सिराज ने मिचेल को बनाया शिकार

 मोहम्‍मद सिराज ने भारतीय टीम को तीसरे दिन जल्‍दी सफलता दिलाई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पारी के 55वें ओवर की आखिरी गेंद पर डैरिल मिचेल को गली में यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। जायसवाल को कैच लेने में उंगली में चोट लगी। डैरिल मिचेल ने 49 गेंदों में दो चौके की मदद से 18 रन बनाए। मिचेल की जगह टॉम ब्‍लंडेल रवींद्र का साथ निभाने आए हैं। वैसे, 57 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। न्‍यूजीलैंड की टीम 200 रन के पार पहुंच चुकी है।

57 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड की पहली पारी का स्‍कोर 204/4। रचिन रवींद्र 6* और टॉम ब्‍लंडेल 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।

18 Oct 20249:30:09 AM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: बुमराह का किफायती ओवर

जसप्रीत बुमराह ने दूसरा ओवर किया। बुमराह ने शुरुआती पांच गेंदें डॉट डाली, लेकिन आखिरी गेंद पर रवींद्र ने स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर तीन रन लिए। इस ओवर में कुल 3 रन बने।

52 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड की पहली पारी का स्‍कोर 188/3। रचिन रवींद्र 29* और डैरिल मिचेल 14* रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम की बढ़त 142 रन की हो गई है।

18 Oct 20249:23:31 AMIND vs NZ Day 3 Live Score: रवींद्र की शानदार शुरुआत

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। मोहम्‍मद सिराज ने पहला ओवर डालने की जिम्‍मेदारी उठाई। रचिन रवींद्र ने पहली गेंद पर मिड ऑन और मिड विकेट के बीच से शानदार चौका जमाकर दिन की शुरुआत की। इस ओवर में कुल 5 रन बने।

51 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड की पहली पारी का स्‍कोर 185/3। रचिन रवींद्र 26* और डैरिल मिचेल 14* रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम की बढ़त 139 रन की हो चुकी है।

18 Oct 20249:19:53 AM

IND vs NZ Day 3 Live Score: भारतीय टीम से करिश्‍माई प्रदर्शन की उम्‍मीद

18 Oct 20249:18:49 AM

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live Score: पहले दिन का हाल

नमस्‍कार, भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन के कवरेज में आपका स्‍वागत है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के लिए पहला दिन अच्‍छा नहीं बीता क्‍योंकि टॉस जीतने के बाद पूरी टीम केवल 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारतीय टीम का घरेलू जमीन पर सबसे छोटा टेस्‍ट स्‍कोर रहा। इसके बाद न्‍यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल समाप्‍त होने तक 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए। कीवी टीम ने 134 रन की बढ़त बना ली है। अब न्‍यूजीलैंड अपनी पारी आगे बढ़ाएगी और विशाल स्‍कोर बनाकर भारत को बड़े अंतर से मात देना चाहेगी। वहीं, टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए किसी चमत्‍कार की उम्‍मीद है। वैसे, यह कहना गलत नहीं होगा कि मौजूदा समय में भारतीय टीम बैकफुट पर है।