Latest News खेल

Ind vs NZ 3rd : बारिश की वजह से रुका मैच, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 116 रन की जरूरत


नई दिल्ली, : तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वाशिंगटन सुंदर और अय्यर की पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा। वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 51 जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया।

220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने खबर लिखे जाने तक 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। डेविन कान्वे और विलियमसन क्रीज पर मौजूद हैं। फिलहाल बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है और अब कीवी टीम को जीत के लिए 116 रन और बनाने हैं. 

 

न्यूजीलैंड की पारी, कॉनवे और एलन की अच्छी शुरुआत

220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से डेविन कान्वे और फिन एलन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े और फिन एलन ने 50 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। वहीं वो 57 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर आउट हो गए और उनका कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका।

भारत की पारी, वाशिंगटन सुंदर का अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और गिल केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद विकटों का सिलसिला लगातार जारी रहा है। भारत की तरफ से सर्वाधिक 51 रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए। उनके अलावा अय्यर ने 49 रन की पारी खेली।

इससे पहले शुभमन गिल तीसरे मैच में चूक गए और सिर्फ 13 रन से स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। गिल को एडम मिलने ने अपना शिकार बनाया और सैंटनर के हाथों कैच करवा दिया। भारत के स्टैंड-इन कप्तान शिखर धवन 28 रन बनाकर एडम मिलने की गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। पंत एकबार फिर असफल रहे और केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें डेरिल मिचेल ने फिलिप्स के हाथों कैच कराया।

चौथे विकेट के रूप में सूर्यकुमाय यादव आउट हुए। उन्होंने केवल 6 रन बनाए और मिल्ने की गेंद पर साउथी को कैच दे बैठे। 5वें विकेट के तौर पर श्रेयस अय्यर आउट हुए। उन्होंने 49 रन बनाए और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर डेवॉन कॉनवे को कैच दे बैठे।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कोई बदलाव नहीं किया। इस मैच में भी संजू सैमसन को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ और ब्रेसवेल की जगह टीम में एडम मिलने की वापसी हुई।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

फिन एलन, डेवोन कानवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टाम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लाकी फर्ग्यूसन।

टीमें :

भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेविन कान्वे, टाम लाथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जेम्स नीशाम, मिशेल सेंटनर और लाकी फर्ग्यूसन।