नई दिल्ली, । Ind vs SA 1st test match Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाक्सिंग डे टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच का आज तीसरा दिन है और भारतीय टीम 327 रन पर आल आउट हो गई है। भारत पहले दिन के खेल के बाद 272/3 था। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम का कोलाप्स देखने को मिला।
मौसम विभाग के मुताबिक सेंचुरियन में दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार को बारिश की उम्मीद नहीं है ऐसे में तीसरे और चौथे दिन मैच खेला जाएगा, लेकिन पांचवें दिन यानी गुरुवार को बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में मैच के आखिरी दिन के खेल पर पानी फिर सकता है। मैच के तीनों दिन अब 90 की जगह 98 ओवर फेंके जाएंगे।
टीम इंडिया की पहली पारी, राहुल का शतक तो मयंक ने लगाया अर्धशतक
पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 117 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को लुंगी नगीडी ने मयंक को 60 रन पर आउट करके तोड़ दिया। वहीं नगीडी ने अपने पुजारा को बिना खाता खोले ही कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट करवा दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को लुंगी नगीडी ने वियान मुल्डर के हाथों कैच आउट करवा दिया। विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और एक बार फिर से वो एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए।
केएल राहुल ने 260 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली और रबाडा की गेंद पर विकेट के पीछे क्विंटन डिकाक के हाथों कैच आउट हो गए। रहाणे अपने अर्धशतक से 2 रन से चूक गए और 48 रन के स्कोर पर लुंगी एनगिडी की गेंद पर डिकाक के हाथों कैच आउट हुए। आर अश्विन 4 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर केशव महाराज के हाथों लपके गए। भारत का सातवां विकेट रिषभ पंत के रूप में गिरा, जो 8 रन बनाकर लुंगी एनगिडी के पांचवें शिकार बने। पंत को एनगिडी ने रासी वैनडर दुसें के हाथों कैच आउट कराया।