Latest News खेल

U19 Asia Cup 2021 के फाइनल में हो सकती है भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत


नई दिल्ली, । सोमवार 27 दिसंबर को U19 Asia Cup 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का ऐलान हो गया, जबकि दो टीमें मंगलवार 28 दिसंबर को सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इसी के साथ इस बात के संकेत मिल गए हैं कि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत अंडर 19 एशिया कप के इस सीजन के फाइनल में देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें, U19 एशिया कप 2021 के सीजन के ग्रुप 1 में तीन में से तीन मैच जीतकर पाकिस्तान और 3 में से 2 मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। हालांकि, अभी दो अन्य टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं। ऐसे में ये स्पष्ट नहीं है कि सेमीफाइनल में भारत का सामना किस टीम से होगा और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी। इससे एक बात स्पष्ट है कि दोनों टीमें के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है।

अगर भारत और पाकिस्तान की टीम अपना-अपना सेमीफाइनल मैच जीत जाती हैं तो फिर 31 दिसंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले अंडर 19 एशिया कप 2021 के फाइनल मैच में भिड़ सकती हैं, जहां भारतीय टीम के पास पाकिस्तान से हिसाब बराबर करने का मौका होगा और अपनी कैबिनेट में एक और ट्राफी शामिल करने का मौका होगा। पाकिस्तान की टीम ने लीग मैच में भारत को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराया था।