Latest News खेल

Ind vs SA 2nd Test : भारत ने गंवाया तीसरा विकेट, पुजारा के बाद रहाणे जीरो पर आउट


नई दिल्ली, : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। दूसरे मैच में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लंच तक भारत ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। इस समय कप्तान केएल राहुल और हनुमा विहारी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत की पहली पारी, मयंक अग्रवाल आउट हुए

भारत की तरफ से पहली पारी में पहला विकेट गंवाने वाले बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे। उन्हें 26 रन के स्कोर पर मार्को जेनसेन ने कैच आउट करवा दिया। पुजारा का खराब फार्म जोहानसबर्ग की पहली पारी में भी जारी रहा और 3 रन बनाकर वो कैच आउट हो गए, तो वहीं सेंचुरियन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले रहाणे को ओलिवर ने बिना खाता खोले ही कीगन पीटरसन के हाथों कैच करवा दिया।

विराट की जगह टीम में हनुमा विहारी को किया गया शामिल 

विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में उनकी जगह टीम में हनुमा विहारी को शामिल किया गया। दूसरे टेस्ट के लिए इस टीम में सिर्फ यही एक बदलाव किया गया। वहीं इस मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। क्विंटन डिकाक और मुल्डर की जगह टीम में डुआने ओलिवर और काइल वेरेन को शामिल किया गया।