Latest News खेल

Ind vs SA 4th T20 भारत ने चौथे टी20 में साउथ अफ्रीका को दी मात, सीरीज में 2-2 से बराबरी


नई दिल्ली, । भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। शुक्रवार को खेले गए चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने दिनेश कार्तिक के पहले टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक के दम पर 6 विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 16.5 ओवर में महज 87 रन पर ही सिमट गई। 

साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटका

भारत के मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को क्विंटन डिकाक के रूप में पहला झटका लगा। 14 रन बनाने के बाद वह रन आउट होकर वापस लौटे। आवेश खान ने ड्वेन प्रिटोरियस को बिना खाता खोले विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। युजवेंद्र चहल ने हेनरिक क्लासेन के 8 रन पर आउट कर टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। हर्षल पटेल ने खतरनाक डेविड मिलर को महज 9 रन के स्कोर पर बोल्ड कर चलता किया।

आवेश खान ने रुतुराज के हाथों 20 रन पर खेल रहे रासी वान डेर डुसेन को कैच करवा साउथ अफ्रीका की टीम को पांचवां झटका दिया। आवेश ने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को यानसन को 12 रन पर जबकि केशव महाराज को बिना खाता खोले वापस भेजा। चहल ने एनरिच नार्खिया को 1 रन पर इशान के हाथों कैच करवाया।