नई दिल्ली, । Ind vs SL, Day-Night test match: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत शनिवार से होगी। ये मैच पिंक बाल यानी गुलाबी गेंद से खेला जाएगा और डे-नाइट होगा। भारतीय टीम पहली बार श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइन टेस्ट मैच खेलने जा रही है और इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने कोविड-19 मामलों में आई गिरावट और डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए टिकटों की भारी मांग की वजह से स्टेडियम में सौ फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति दे दी है।
केएससीए के कोषाध्यक्ष विनय मृत्युंजय ने कहा कि इस मैच के लिए टिकटों की भारी मांग, दर्शकों की रुचि को देखते हुए संघ घोषणा करता है कि स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ दर्शक मैच देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ये बताने में खुशी हो रही है कि 12-16 मार्च के बीच खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इस मैच के लिए टिकटों के अलग-अलग प्राइस स्टैंड के हिसाब से रखे गए हैं।