Latest News खेल

Australia vs Pakistan Test: आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए की प्लेइंग इलेवन की घोषणा


नई दिल्ली, । पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को कराची में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि लेग-स्पिनर मिचेल स्वेप्सन लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने जा रहा हैं।

पिछली बार स्वेप्सन ने आस्ट्रेलिया के साथ 5 साल पहले दौरा किया था लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ उनको पहली बार खेलने का मौका मिलेगा। वे नाथन लायन के साथ आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। कमिंस को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी।

स्वेप्सन, तेज गेंदबाद जोश हेजलवुड की जगह लेंगे। उनके डेब्यू को लेकर कमिंस ने कहा कि हम सब बेहज उत्साहित हैं। उन्होंने कहा पिछले कुछ सालों से वो मैदान पर ड्रिंक लेकर आ रहे हैं। काफी लंबा समय हो गया है और अब वो पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए एक खास वक्त है क्योंकि वे शेन वार्न को देखते हुए बड़े हुए हैं।

पिच की वजह से सुर्खियों में रहा था पहला टेस्ट

पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। मैच के बाद पिच को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी जिसके बाद आइसीसी ने पिच के स्टैंडर्ड को औसत से कम बताया था। मैच में गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं थी और 5 दिन में केवल 14 विकेट ही गिरे थे। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

आस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन-

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमोरान ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस(कप्तान), नाथन लायन, मिचेल स्वेप्सन(डेब्यूटांट)