Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Odisha Board Exam: ओडिशा बोर्ड 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित,


नई दिल्ली, । Odisha Class 10 Board Exam 2022: ओडिशा बोर्ड से 10वीं की परीक्षाएं देने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, ओडिशा ने मैट्रिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड के चीफ सेक्रेट्री सुरेश चंद्र महापात्रा ने कक्षा 10 की परीक्षाओं के आरंभ होने की तिथि की जानकारी साझा करते हुए कहा कि दसवीं के एग्जाम 29 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड द्वारा विषयवार परीक्षाओं की तारीखों के लिए डेटशीट अभी जारी नहीं की गई है, ऐसे में परीक्षार्थी इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट, bseodisha.ac.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओडिशा बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2022 की तारीखों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गयी। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, मुख्य सचिव ने कहा कि छात्र समुदाय के हित को देखते हुए, पिछले वर्षों में बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी, लेकिन स्थिति सामान्य हो रही है, इसलिए हम बोर्ड परीक्षा ऑफ़लाइन आयोजित कर सकते हैं। इसलिए, परीक्षाएं 29 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएंगी। पिछले दो वर्षों से, छात्रों को ऑफ़लाइन परीक्षा के लिए नहीं बुलाया गया था और बोर्ड ने वैकल्पिक उपाय के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया था।