IND vs SL: भारत और श्रीलंका सीरीज पर अब कोई खतरा नहीं, इंग्लैंड से लौटे सभी खिलाड़ी निगेटिव
कोलंबो. भारत और श्रीलंका सीरीज के आयोजन पर कोरोना के कारण संशय था. लेकिन अब सीरीज (India vs Sri lanka) पर कोई खतरा नहीं है. इंग्लैंड से लौटे सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव है. इसमें कुशल परेरा सहित कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. पहले सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी. लेकिन बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के पॉजिटिव आने के बाद सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी.
श्रीलंका बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘सामान्य तौर पर हम पॉजिटिव आने वाले का रिजल्ट बताते हैं. कल सभी का टेस्ट कराया गया था. संभवत: आज सभी का रिजल्ट आ जाएगा.’ अधिकारी ने कहा कि अब तक हमें कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं मिली. सामान्यत तौर पर यह हमें दोपहर तक मिल जाती है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि सभी खिलाड़ियाें का रिजल्ट निगेटिव है.
कल से बायो बबल में जा सकते हैं खिलाड़ी
श्रीलंका बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि अगर चीजें सही रही हैं तो इंग्लैंड से लौटने वाले खिलाड़ी कड़े क्वारंटाइन से बाहर आ जाएंगे और बायो बबल में जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक हर तीसरे या पांचवें दिन खिलाड़ियों का टेस्ट किया जाता है. खतरे के कारण श्रीलंका और भारत के खिलाड़ी अलग-अलग मैदान पर प्रैक्टिस करेंगे. जानकारी के मुताबिक बायाे बबल में जाने के बाद खिलाड़ी कमरे में एक-दूसरे से मिल सकेंगे. वे जिम का उपयोग भी करेंगे. खिलाड़ी सोमवार से बायो बबल में जा सकते हैं.