Latest News खेल

Ind vs SL: विराट व पंत को टी-20 में आराम, टेस्ट टीम से बड़े नामों की छुट्टी


नई दिल्ली, । श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। टी-20 सीरीज में विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को आराम दिया गया है। दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच भी नहीं खेलेंगे। टेस्ट सीरीज में दोनों की वापसी होगी। आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टेस्ट और टी 20 दोनों से आराम दिया गया है। बीसीसीआइ की सीनियर सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आलराउंडर रवींद्र जडेजा की दोनों में फार्मेट में वापसी हुई है। बुमराह को आराम दिया गया था। वहीं जडेजा चोटिल थे।

टेस्ट टीम से बड़े नामों की छुट्टी

टेस्ट टीम की बात करें तो रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है। इसके साथ ही वह अब तीनों फार्मेंट में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं चार बड़े नामों की छुट्टी हो गई है। खराब फार्म से जूझ रहे सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं मिला है। इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को भी बाहर कर दिया गया है। जसप्रीत बुमराह को टेस्ट और टी20 में उप कप्तान बनाया गया है। कुलदीप यादव की वापसी हुई है। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरव कुमार एक मात्र नए चेहरा हैं। केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण दोनों सीरीज से बाहर हैं। रविचंद्रन अश्विन की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है, जबकि अक्षर पटेल अभी चोट से उबर रहे हैं। वह दूसरे टेस्ट तक फिट हो सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, जसप्रीत बुमराह, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस पर निर्भर करेगा चयन), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार