Latest News खेल

Ind vs SL 1st ODI : भारत की बल्लेबाजी जारी, रोहित और शुभमन ने की है पारी की शुरुआत


नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापार क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

हार्दिक के नेतृत्व में टी20 सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया की नजर अब वनडे सीरीज पर होगी, जिसे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के पहले कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

इस सीरीज की खास बात यह है कि भारतीय टीम की टॉप थ्री की वापसी हुई है। रोहित बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं तो विराट कोहली और केएल राहुल के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर होगी।

हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी

हेड टू हेट की बात करें तो भारत का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। अब तक खेले गए कुल 162 मैचों में 93 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है तो केवल 57 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है। 11 वनडे मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

  • 01:41 PM, 10 Jan 2023

    डेब्यूटेंट मदुशंका के ओवर में बने 8 रन

    दूसरा ओवर श्रीलंकी की तरफ से डेब्यू कर रहे दिलशान मदुशंका ने डाले। इस ओवर में एक बाउंड्री सहित कुल 8 रन बने। भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 12/0

  • 01:35 PM, 10 Jan 2023

    कसुन रजिथा के पहले ओवर में आए 4 रन

    श्रीलंकी की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कसुन रजिथा ने की। इस ओवर में उन्होंने 4 रन दिए। ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा ने बाउंड्री के साथ अपना खाता खोला।

  • 01:31 PM, 10 Jan 2023

    भारत की बल्लेबाजी शुरू

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की है।

  • 01:28 PM, 10 Jan 2023

    श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

    श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

  • 01:15 PM, 10 Jan 2023

    प्लेइंग इलेवन में सूर्या और ईशान को जगह नहीं

    भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है।

    भारत का प्लेइंग इलेवन-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

  • 01:09 PM, 10 Jan 2023

    टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करेगी श्रीलंका की टीम

    श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।

  • 01:07 PM, 10 Jan 2023

    टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी

    बारसापार क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां ओस का प्रभाव रहेगा इसलिए टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना का फैसला करेगी।

  • 12:59 PM, 10 Jan 2023

    बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान प्लेइंग इलेवन में नहीं

    रोहित शर्मा प्रेस कान्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि शुभमन गिल को और मौका देने के मूड में हैं रोहित शर्मा।

  • 12:53 PM, 10 Jan 2023

    अब तक खेले गए सीरीज में भारत का पलड़ा भारी

    अब तक खेले गए वनडे सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 19 वनडे सीरीज खेले गए हैं, जिसमें से 14 में भारत को और 3 में श्रीलंका को जीत मिली है। 2 सीरीज ड्रॉ रहा है।