Latest News खेल

Ind vs SL 2nd Test: दूसरे टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, श्रीलंका को जीत के लिए 419 रन की जरूरत


नई दिल्ली, । India vs Sri Lanka, Day-Night test match Live: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में श्रीलंका की टीम को अब जीत के लिए 419 रन बनाने हैं और उसके 9 विकेट शेष हैं। हालांकि श्रीलंका की टीम जिस तरह से पहली पारी में 109 रन पर धराशाई हो गई थी उससे तो यही लगता है कि उसके लिए ये टारगेट जरा मुश्किल है। फिलहाल इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। श्रीलंका को जीत के लिए 447 का लक्ष्य मिला था, लेकिन मैच के दूसरे दिन इस टीम ने एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे और अब उसे जीतने के लिए 19 रन और चाहिए।  श्रीलंका की तरफ से क्रीज पर दिमुथ करुणारत्ने 10 रन और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर मौजूद हैं।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में टीम 252 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भी सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 109 रन पर ही सिमट गई थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 252 रन बनाए और टीम की कुल बढ़त 446 रन की हो गई थी और उसे जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य मिला है। भारत की तरफ से पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में अय्यर ने 67 तो रिषभ पंत ने 50 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट लिए थे।