Latest News खेल

IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज विजेता की जंग,


राजकोट, । श्रीलंका को शनिवार को निर्णायक तीसरे टी-20 मैच में हराने के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पिछले मैच की हार से उबरकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार का प्रमुख कारण रहा, लेकिन उमरान मलिक और शिवम मावी को बखूबी पता है कि उन्हें इससे काफी कुछ सीखने को मिला है।

गेंदबाजों को गलतियों से सीखने की जरूरत

भारतीय गेंदबाजों की खराब लाइन लैंथ का श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बखूबी फायदा उठाया। चोटों से उबरकर टीम में लौटे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में पांच नो बॉल डाली। वह पहले ओवर में लगातार तीन बार क्रीज से बाहर रहे और टी-20 में नोबाल की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। पहले मैच में शानदार पदार्पण करने वाले मावी और अर्शदीप दोनों ने काफी नो बॉल फेंकी। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या को स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ा।

शीर्ष क्रम को दिलानी होगी अच्छी शुरुआत

भारत को अगर सीरीज अपने नाम करनी है तो शीर्ष क्रम को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे और अब राहुल त्रिपाठी की तरह ही वह कोई मौका बर्बाद नहीं करना चाहेंगे। त्रिपाठी भी अपने पहले मैच में नहीं चल सके। एक बार फिर सूर्यकुमार यादव पर दारोमदार होगा जिन्होंने दूसरे मैच में उम्दा बल्लेबाजी की। अक्षर पटेल के रूप में भारत को रवींद्र जडेजा जैसा उपयोगी हरफनमौला मिल गया है।

टीम में बदलाव की संभावना कम

निर्णायक मैच में टीम में भारतीय टीम में किसी बदलाव की संभावना कम है। कोच राहुल द्रविड़ कह ही चुके हैं कि बहुत ज्यादा बदलाव उन्हें पसंद नहीं है। राजकोट की पिच सपाट है और बल्लेबाजों की मददगार रहने की उम्मीद है। टॉस की भूमिका भी अहम होगी और दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।

टीमें

भारत – हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार

श्रीलंका – दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महीश थीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशांका, कासुन राजिथा, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।