नई दिल्ली, । India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के 237 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। भारत ने 44 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी, प्रसिद्ध कृष्णा का कहर
वेस्टइंडीज को प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया पहला झटका दिया। ब्रेंडन किंग 18 रन बनाकर आउट हुए। कृष्णा ने डैरेन ब्रावो को आउट करके टीम को दूसरा झटका दिया। वह सिर्फ 1 रन बना सके। शाई होप को चहल ने 27 रन पर आउट करके पवेलियन भेजा। निकोलस पूरन को प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 रन पर पवेलियन भेजा। जेसन होल्डर को शार्दुल ने दो रन पर आउट किया।
टीम को छठी कामयाबी दीपक हुड्डा ने 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे शामरा ब्रूक्स को आउट कर दिलाई। फाबियान एलन को मोहम्मद सिराज ने 13 रन पर आउट किया। इसके बाद स्मिथ और जोसफ ने टीम के लिए संघर्ष किया लेकिन पूरी टीम 193 रन पर 46 ओवर में सिमट गई।
भारत की बल्लेबाजी, सूर्यकुमार का अर्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम बदलाव के साथ उतरी। केएल राहुल की वापसी हुई लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने रिषभ पंत पहुंचे। भारत को पहला झटका कप्तान के रूप में ही लगा केमार रोच की गेंद पर तीसरे ओवर में 5 रन बनाकर वह वापस लौटे। विराट कोहली और पंत ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 18 रन रन पर स्मिथ की गेंद पर होल्डर को कैच दे बैठे। इसके बाद भारत को तीसरा झटका कोहली के रूप में लगा वह विकेट के पीछे होप को इसी ओवर में कैच दे बैठे। उन्होंने भी 18 रन बनाए।